Araria BIHAR INDIA NEWS

राष्ट्रीय जांच ब्यूरो के अधिकारी कर रहे हैं मदद।

 

ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।

राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो के अधिकारी राहुल कुमार दास जो नरपतगंज अररिया जिले के रहने वाले हैं,लॉकडाउन के दौरान मधुबनी जिले में रुके हुए हैं और वो बिल्कुल ही निःस्वार्थ भाव से यहाँ के क्षेत्रीय युवाओं के साथ मिलकर लॉकडॉन में जरूरतमंद लोगों की सेवा मै तथ् पर है और इसमें कार्यरत कर्मियों की लगातार 4 दिनों से सेवा में लगे हैं।
आज राजनगर एवं बाबूबरही के ग्रामीणों एवं सुरक्षा में कार्यरत कर्मियों के बीच उनके एवं उनके सहयोगियों द्वारा जरूरत की सामानों(पानी का बोतल, बिस्कुट,फ्रूटी) एवं अन्य जरूरत की सामानों का वितरण किया गया..और उन्होंने कहा कि वे आगे भी हमलोग ऐसे ही मदद् करते रहेंगे…
सहयोगकर्ता:एरियन सॉल्यूशन
रंजीत कुमार,रोहित वर्मा
लक्ष्मी कुमार,विकाश कुमार आदि मजूद थे

 2,852 total views,  4 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *