BIHAR Hasanpur INDIA NEWS SAMASTIPUR

क्या ऐसे खत्म होगा कोरोना? हसनपुर में नहीं दिख रहा लॉकडाउन का असर।

 

आज़ाद इदरीसी की रिपोर्ट।

हसनपुर  वैश्विक महामारी बन चुकी कोरोना वायरस को लेकर सरकार गंभीर है. सरकार के द्वारा लॉकडाउन 14 अप्रैल तक घोषित हैं.लेकिन इसका असर हसनपुर में कहीं नहीं दिख रहा.लोगों की आवाजाही बदस्तूर जारी है,तो वहीं प्रखंड स्थिति हाई स्कूल के मैदान में कई दर्जन बच्चें, युवा घूमते नज़र आते है.खासकर शाम के वक्त हाई स्कूल में ज्यादा भीड़ जमा रहती हैं। प्रखंड कार्यालय के सामने से छोटे- मोटे वाहन आसानी से आ-जा रहे हैं.इतना ही नहीं प्रखंड के मुख्य दवाई दुकान व किराना दुकान पर भीड़ देखी जा सकती हैं। वहीं बिहार में शराबबंदी के बाद भी लोगों को खुलेआम बैठाकर तारी पिलाई जा रही हैं. सवाल यह उठता है कि सरकार जहां इस कोशिश में लगी है कि कैसे कोरोना जैसी लाइलाज बीमारी से लोगों को बचाया जाए कैसे लोगों की भीड़ को कमतर किया जा सके.हालांकि,इन सबके बीच हसनपुर बाजार में इन सावधानियों को धता बताते हुए लोग अपने घरों से निकलते रहे,सड़कों पर वाहन चलते रहे,खुलेआम सड़क किनारे सब्जियां बिकती रहीं,लोग जमा होकर खरीदारी करते रहे और पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बने रहे. जबकि कोरोना वायरस को लेकर पूरा भारत अलर्ट मोड में है और लोगों को भीड़-भाड़ से बचने की सलाह दी जा रही है.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *