आज़ाद इदरीसी की रिपोर्ट।
हसनपुर प्रखंड स्थिति सभागार में प्रखंड के अस्थायी सब्जी विक्रेता की बैठक बीडीओ दुनिया लाल यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लॉक डाउन में लोगों को आसानी से फलों-सब्जियों का क्रय-विक्रय करने के लिए सर्वसम्मति से ठेला से गाँव-गाँव सब्जी बेचने का निर्णय लिया गया। जिसमें कुबज कुमार सहनी को सखवा,परिदह,कुर्वन व लेरझाघाट,विजय कुमार सहनी को सकरपुरा,रामपुर व काले चंदरपुर,राम कल्याण यादव को बड़गांव व शोभेपुरा,रामबाबू यादव को सलहा व फुहिया,मोहम्मद कलाम को परिदह व लक्ष्मीपुर,महेश पोद्दार को वीरपुर, राजकुमार को मुख्य बाजार,मुलायम को बीरपुर,कोकनी व कसौली,बबलू यादव को बीरपुर व मुख्य बाजार,सुलोचन देवी को बाजार,रघुनाथ कुमार महतो को इमली चौक,मंजू खातून को मुख्य बाजार,संजय कमती को सखवा,लीला देवी को गांधी चौक,राजा कुमार को बाजार,अर्जुन साहनी को मुख्य बाजार सहित कई अन्य को आवंटित गांव में बेचने की अनुमति दी गई है। इस संबंध में बीडीओ के द्वारा निदेशित करते हुए कहा गया कि सभी फल एवं सब्जी विक्रेता सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए अस्थायी वेंडिंग जोन में हीं अपनी सामग्रियों का विक्रय करना सुनिश्चित करेंगे। लॉक डाउन की अवधि तक आवंटित जगहों को छोड़कर कहीं भी अन्यत्र कोई भी फल/ सब्जी विक्रेता अपने सामानों की बिक्री नहीं करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस से लोगों के बचाव को लेकर प्रखंड प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया है क्योंकि अक्सर ऐसा देखा जा रहा है कि फल एवं सब्जियों के क्रय-विक्रय के दौरान लोगों का एक जगह जमावड़ा हो जाता है,जबकि अभी सोशल डिस्टैंसिंग की नितांत आवश्यकता है एवं इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा लॉक डाउन भी किया गया है। ऐसे में लॉक डाउन को सफल बनाने हेतु आवश्यक है कि जीवन निर्वाह हेतु आवश्यकतानुरूप हम अपने जरूरत के सामानों का क्रय करें परंतु इसके साथ-साथ सोशल डिस्टैंसिंग एवं स्वास्थ्य सुरक्षा का भी ध्यान रखें। इसके अलावा जब तक बहुत अधिक जरूरत न हो तब तक अपने घरों से बाहर न निकले एवं साफ़-सफाई व सैनीटाईजेशन का भी विशेष ध्यान रखे। यह हम सभी के स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक है एवं कोरोना से बचाव हेतु हम सभी को पूरी तरह से सजग रहते हुए कार्य करने की आवश्यकता है, तभी जाकर हम इस महामारी से अपने देश को सुरक्षित रख सकते हैं। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है।
3,012 total views, 3 views today