Aastha BIHAR INDIA NEWS Rosera SAMASTIPUR

शिव मंदिर में बसहा पी रहे दूध।

ब्यूरो रिपोर्ट : संतोष राज
सहियर बुर्ज़ के कालामंजर शिव मंदिर में स्थापित बसहा को दूध  पीने की बात प्रकाश में आई है।
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र सहियार बुर्ज  कालामंजर गांव स्थित शिव मंदिर में स्थापित प्रतिमा भगवान शिव एवं बसहा  को दूध पीने की बात  पूरे इलाके में  आग की तरह फैल गई।

देखते ही देखते दोनों मंदिर की ओर लोगों की भीड़ हाथ में दूध लिए दौड़ रहे थे। भक्तों की भीड़ जुटने लगी।
इसी बीच  किसी ने स्थानीय  रोसड़ा थाना प्रसाशन को सूचना दी, सूचना पर पुलिस प्रसाशन दल- बल के साथ पहुँचीं।

बताते चले कि रोसड़ा थाना के  एसआई अशोक सिंह,
 कृषि समन्वयक फणीश कुमार भी सहीयारबुर्ज मंदिर पर पहुंचे । लोगों की  भीड़ को देखते हुए अंधविश्वास में न पड़ने की बात समझाने लगे।उन्होंने साईफन सिस्टम से दूध चम्मच से बह जाने की बात बताते हुए कहा और एक्टिविटी करके भी दिखाया।
पूर्व में इसी तरह गणेश जी को भी दूध पीने की अंधविश्वास फैला था।
कोरोना महामारी के इस घोर संकट के घड़ी में शोशल डिस्टेंस को ले अविलम्ब एसआई अशोक सिंह अपने दल बल के साथ भीड़ को मंदिर परिसर से खाली करवाएं ।

लोगों को अपने अपने घर जाने की सलाह दी । साथ ही मंदिर परिसर में घुसकर फैलाई गई अफवाह पर ध्यान न देने को कहा।
 उन्होंने बताया कि यह गलत अफवाह किसी के द्वारा फैलाई गई है। ऐसा कुछ भी नहीं है, फिलहाल दोनो मंदिर  में ताला लटका दी गई है और भीड़ को  खाली करवाया गया।

सरकार एवं प्रशासन द्वारा लोगों से बार-बार अपील की जा रही थी कि झूठी अफवाह ना फैलाएं बावजूद लोग भी गलत अफवाह फैलाने में कोई  कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
झूठी अफवाह से बचे एवं झूठी अफवाह फैलाने वाले पर प्रशासनिक कार्रवाई हो सकती है इन विवादों से बचें।
 झूठी अफवाह ना फैलाएं सरकार को सहयोग करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *