(बेगूसराय): प्रखंड के मक्का उत्पादक किसान इन दिनों नीलगाय और जंगली सूअर के उत्पात से काफी परेशान हैं नीलगाय और सूअरों ने दर्जनों एकड़ मक्का फसल को तहस-नहस कर दिया है । बुधवार को भी छौड़ाही के सुरेश महतो के मक्का फसल बर्बाद कर दिया गया। आगात मक्का की फसल इसके मुख्य निशाने पर है ।
रात के अंधेरे मे चौर- बहियार में फसल बर्बाद करने के बाद इसका रुख गांव की ओर हो मक्का फसल पर टूट पड़ता है| सुरक्षा के उपाय सूअर के आक्रमक रुख के आगे बेअसर साबित हो रही है ।
छौड़ाही के सुरेश महतो, भोजा के दिनेश चौधरी,हेमंत कुमार, सोगारथ पंडित,मालपूर के संतोष यादव,नारायणपीपर के शिवशंकर सिंह आदि दर्जनों किसानो ने बताया कि यहां के जमीन में बंपर उपज होने के कारण इस सीजन में गेहूं के बराबर रकबे मे मक्का की खेती प्रत्येक किसान हरेक वर्ष करते है|लेकिन विगत 5 वर्षों की तरह ही इस बार भी आधी मक्का फसल बर्बाद हो गया है ।
किसान बताते हैं कि एक झुंड में 10 से 15 तक नीलगाय जंगली सूअर रहता है।प्रखंड के प्रभावित इलाकों को मिला दिया जाए तो लगभग 70 से 80 झुंड जंगली सूअर और नीलगाय छौड़ाही, गढ़पुरा, खोदाबंदपुर क्षेत्र में सक्रिय हैं जो मध्यरात्रि से तीन बजे सुबह तक मांद से बाहर आ तैयार हो रहे मक्का के बाली को खाने से पहले तीन-चार कट्ठा में लगे हजारों पौधों को तोड़कर तहस-नहस कर देती है |कुछ दाना खा कर शेष छोड़ देती है |जो खिज्जा रहने के कारण किसी काम का नहीं रहता है ।एक खेत में आने के बाद पूरे खेत की फसल को सूअर बर्बाद कर रहे हैं ।किसानों का कहना है कि सुअर और निलगाय से बचाव हेतु खेत के चारों तरफ कटीला तार भी लगाए लेकिन उसको भी तोड़ दिया |
* ऐसे करें बचाव *
कृषि वैज्ञानिक राम कृपालु सिंह कहते हैं की परंपरागत तरीके से ही सूअर और नीलगाय से मक्का को बचा सकते हैं। बोले-गोबर को पानी में घोलकर फसल पर छिड़काव करें। शाम और सुबह में एक सप्ताह तक तीन चार बार टीन- ढोल आदि को खेत के चारों तरफ बजाते रहें। वहीं पटाखा फोड़ने से भी वह मक्का के खेत से दूर रहता है |
बलवंत चौधरी (बेगूसराय) : (बेगूसराय) : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा देश में वैष्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न सामाजिक आर्थिक समस्या को लेकर घोषित उपवास कार्यक्रम के तहत रालोसपा किसान प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुर्दशन सिंह पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र […]
तहसीन बने ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी बिहार यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष। आज़ाद इदरीसी की रिपोर्ट। समस्तीपुर:- जितवारपुर चौथ के वार्ड संख्या 11 निवासी मो.तहसीन आजम को बिहार राज्य हज वेलफेयर सोसायटी का प्रदेश अध्यक्ष (यूथ विंग) मनोनीत किया गया। इससे पहले तहसीन आजम प्रदेश महासचिव पद पर कार्यकरत थे। इनकी नियुक्ति मो. आज़ाद […]
पुनीत कुमार की रिपोर्ट। हथौड़ी थाना क्षेत्र के भटोरा गांव में नहाने के दौरान 5 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत बच्चे की डूबने की सूचना मिलते ही गांव में पसरा मातमी सन्नाटा। शिवाजी नगर प्रखंड के हथौड़ी थाना क्षेत्र के भटोरा गांव में नहाने के समय 5 वर्षीय बच्चे की डूबकर मौत हो गई […]