ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
दूसरे दिन भी फारबिसगंज शहर में श्रीराम सेना के द्वारा मास्क ,साबुन और सेनेटाइजर एवं पैकेट में सूखे खाद्य पदार्थ का वितरण किया।
श्रीराम सेना के अध्यक्ष प्रदीप देव ने कहा कि लॉकडाउन के कारण आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है,
मौके पर श्रीराम सेना के कोषाध्यक्ष किशु ठाकुर, विहिप के स्वेताभ मिश्रा, मुन्ना गामी, भवेश कश्यप, आशुतोष परासर, मोनू कुमार, शैलेश जैन, रंजन सरदार, मिट्ठू सोनी, शंकर यादव, अभिषेक यादव, राजन राम, रोनित पासवान, बिनोद मंडल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
2,827 total views, 2 views today