अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
अररिया जिले में कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के बचाव को लेकर लगाये गये लॉक डाउन को जिलां प्रशासन और पुलिस प्रशासन बखूबी से शत – प्रतिशत अनुपालन हो इसके लिए अपने – अपने दायित्वों का निर्वाह कर रहे हैं।आज लॉक डाउन का चौदहवां दिन गुजर रहा है । लोग अपने – अपने जरूरी समानों को लेकर घरों से निकलने को मजबूर हैं। ए. टी. एम. , साग सब्जी , दवा, और किराना जैसे जरूरत के लिये ही अपने – अपने घरों से निकल रहे हैं। मटर गस्ती करने वालों की तो खैर नहीं है। पुलिस प्रशासन द्वारा चौक – चौराहों पर गाड़ी के कागजात , हैमलेट की जांच कर ट्रेफिक नियमोँ का पालन कर रही हैं। लोगों को घरों से न निकलने के लिये उसे कोरोना वायरस के विषय पर जागरूक भी कर रही है।इसी दौरान आज अररिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार के नेतृत्व में आदर्श थाना के जांबाज थानाध्यक्ष किंग कुंदन अपने पुलिस कर्मियों और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय झा के नेतृत्व में बैंक कर्मियों के द्वारा अररिया के टोल प्लाजा के समीप और जीरोमाइल में गरीब ,असहाय ,निराश्रित ,और बंजारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया।
2,507 total views, 2 views today