सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर बटहा के सौजन्य से मास्क, साबुन सेनेटाइजर आदि सामाग्रियों का वितरित।

बलवंत चौधरी (बेगूसराय)


(बेगूसराय) : सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर बटहा द्वारा कोरोनो वायरस से सुरक्षा हेतु बटहा एवं खैरा गांवों के विभिन्न टोलों में मानक स्तरीय मास्क , सैनिटाइजर साबुन आदि का वितरण दूसरे दिन भी ग्रामीणों के बीच प्रधानाचार्य देवानंद दूरदर्शी के नेतृत्व में जारी रहा । अभियान दल को अध्यक्ष विनोद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर विद्यालय परिसर से रवाना किया। मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने बताया कि गेहूं फसल कटाई के पहले विशेषकर किसानों एवं मजदूरों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक करने के संदर्भ में इसका आयोजन किया गया था। इस अवसर पर आचार्य शैलेन्द्र मिश्र, रामबाबू दास, रामकुमार सिंह सहित चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सुरेश पासवान, सुनील महतो, संजय पासवान आदि तत्पर रहे। ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के इस आयोजन की काफी सराहना की जा रही है जिससे समाज सेवा करने की लोगों को प्रेरणा मिलती है ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *