साबुन मास्क एवं सैनिटाइजर बांटने की मची होड़। मुखिया से वार्ड सदस्य तक सभी बांट रहे हैं साबुन खींच रहे सेल्फी।

 

बलवंत चौधरी (बेगूसराय)
(बेगूसराय) : कोरोना महामारी से बचाव हेतु प्रशासन तरह-तरह के उपाय कर रही है। वहीं आम लोग जनप्रतिनिधि थी अब इस बहती गंगा में अपने हाथ धोने की तैयारी कर लिए हैं। अधिकतर जनप्रतिनिधि एक साबुन बांट अपनी पीठ थपथपा रहे हैं ।

सोशल मीडिया पर भी नाखून कटा कर शहीद होने वाले इन जनप्रतिनिधियों का काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। हालांकि कुछ जनप्रतिनिधि गंभीरता से अपने पंचायत में कार्य कर रहे हैं। मालूम हो कि बिहार सरकार ने मंत्रिमंडल के फैसले के बाद पत्र जारी कर सभी मुखिया को पंचम वित्त आयोग की राशि का भरपूर उपयोग कर अपने-अपने पंचायत को सैनिटाइज करवाने, साबुन मास्क आदि वितरण करने , गरीबों को भोजन की व्यवस्था करने की स्वीकृति प्रदान की है।

 

अब जनप्रतिनिधि 10 रूपय खर्च कर 10000 बचाने की फिराक में लगे हुए हैं।
10 साबुन बांट फोटो खींचे और क्या :  बात शुरू करते हैं छौड़ाही प्रखंड के अमारी पंचायत से।यहां बरदाहा गांव के वार्ड सदस्य पति देव कांत राय अपनी पत्नी के साथ अपने कुछ सगे संबंधियों के यहां 50 साबुन का वितरण किया। खास बात या रही कि एक साबुन वितरण के साथ एक सेल्फी भी ले रहे थे और शोशल मिडिया पर डाल रहे थे।

सोशल मीडिया पर इनके फोटो के साथ काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। कहा जा रहा है जितना साबुन नहीं बांटे उससे ज्यादा तो फोटो ही पोस्ट किये है। इनके वार्ड के गरीब लोग कहते हैं हम लोग को कहां साबुन मिला है । दूसरी तरफ इसी पंचायत के मुखिया पूनम शर्मा उनके पति उमेश शर्मा घर-घर जाकर अपने पंचायत वासियों को मास्क पर्याप्त साबुन वितरण कर रहे हैं । वहीं घर-घर सैनिटाइजर भी करवा रहे हैं। इनकी प्रशंसा पंचायत वासी कर रहे हैं। इसी तरह साउथ पंचायत के मुखिया रिंकू देवी एवं उनके पति सीपीआई नेता प्रणव कुमार भी घर घर जा प्रत्येक परिवार को साबुन एवं अन्य सफाई के चीज का प्रथम चरण में वितरण किया।

अब दूसरे चरण में पंचायत के छौड़ाही बाजार पताही मटिहानी बखड्डा, बाद बखड्डा , प्रखंड मुख्यालय आदि जगहों पर दोनों पति पत्नी एवं इनके टीम के सदस्य सैनिटाइजर कर रहे हैं। कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवा रहे हैं। जिससे लोगों में काफी खुशी दिख रही है। परोड़ा पंचायत के विकास मित्र देवेंद्र चौधरी अपने युवा मंडल के मित्रों के साथ लगातार दूसरे दिन भी घर घर पहुंच साबुन पंचायत वासियों के बीच वितरण किया। वहीं सिहमा पंचायत के मुखिया पवन कुमार साहू अपने सभी वार्ड सदस्यों का टीम बना घर घर जा साबुन मास्क आदि का वितरण करवाया।

वहीं अब लोगों को महामारी से बचाने हेतु कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवा रहे हैं मालपुर पंचायत मे पंचायत के मुखिया मनीषा देवी मुखिया पति विजय कुमार सिंह अपने अपने स्तर से लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु सामग्रियों का वितरण कर रहे हैं। परोड़ा पंचायत के मुखिया संजीदा खातून उनके पति समाजसेवी शेख फूलहसन घर घर जा लोगों के तकलीफ को सुन उनका दर्द दूर कर रहे हैं । दवा भोजन सामग्री अनाज आदि घर घर पहुंचा रहे हैं । साबुन मास्क आदि का वितरण कर रहे हैं। परोड़ा पंचायत के एक-एक घर को सैनिटाइज करवाने का कार्य किया जा रहा है। वही ऐजनी, सहुरी, नारायणपीपड़, शाहपुर पंचायत में युवा शक्ति के प्रदेश सचिव डॉ एस कुमार पंचायत समिति सदस्य ने अपने फंड से समूचे पंचायत में सैनिटाइजर करवाया। साबुन मास्क आदि वितरण किए। भोजन सामग्री भी वितरण कर रहे हैं। लेकिन यहां के मुखिया अभी तक सामने नहीं आए हैं। इसी तरह एकंबा नारायणपीपर शाहपुर आदि पंचायत के मुखिया जी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *