बलवंत चौधरी(बेगूसराय)
(बेगूसराय) : खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में फसल लूटने का विरोध करने पर एक किसान को असामाजिक तत्वों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इस संदर्भ में खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी टोला गोरबद्धा गांव निवासी सुरेश यादव ने खोदाबंदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है ।
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि किसान सुरेश यादव कार्य बस खोदाबंदपुर जा रहे थे कि उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग उनके गेहूं की फसल को लूट रहे हैं। जब किसान अपने खेत पर पहुंचे तो वहां सरपंच लक्ष्मी यादवहाथ में पिस्तौल लेकर उनकी फसल लूटवा रहे थे। उन्होंने फसल लूट का विरोध किया तो लक्ष्मी यादव के निर्देश पर कन्हैया, सत्तो यादव आदि असामाजिक तत्वों ने सुरेश यादव पर हमला कर दिया। हमलावरों ने किसान सुरेश यादव के गले में गमछा लगा फांसी खींचने लगे वहीं अन्य आरोपित हाइड्रोसील आदि संवेदनशील अंगों पर ताबड़तोड़ लाठी-डंडे एवं मुक्का से प्रहार करने लगे। वही लक्ष्मी यादव किसान के कनपटी पर पिस्तौल तथा जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं असामाजिक तत्वों ने सुरेश यादव के जेब से ₹5000 भी लूट लिया। जाते जाते असामाजिक तत्वों ने ₹15000 मूल्य के गेहूं फसल भी लूट कर चलते बने। खोदाबंदपुर पुलिस मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है।
2,759 total views, 3 views today