ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
यूथ फ़ॉर फारबिसगंज के अध्यक्ष विशाल गोलछा ने बातया की दूसरे दिन यूथ फ़ॉर फारबिसगंज के द्वार शहर के सुभाष चौक से पटेल चौक तक सैनिटाइज कराया गया है संस्था के सचिव निशांत गोयल ने सूचना दी कि रास्ते मे जितने डॉक्टरों के क्लीनिक नगरपालिक कार्याल,बैंक एटीएम,मेडिकल स्टोर,पेट्रोल पंप,स्कूल,होटल,मंदिर,भारत गैस में विशेष रूप से आधुनिक मशीन से सैनिटाइज किया गया इसमे पाठशाला विद्यालय का सहयोग रहा इस कार्यक्रम में ,प्रवक्ता आदर्श गोयल,कोष अध्यक्ष कुणाल केडिया,यश जैन ऋषभ सेठिया,पिंटू गोयल,सौरभ अग्रवाल, प्रमोद केडिया,गौरभ जैन,हर्ष बैद, बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
3,009 total views, 2 views today