खगड़िया । जिले में बेमौसम बारिश, आंधी से किसानों की मुश्किले बढ़ी।
बुधवार की सुबह में 5 बजे से आंधी तूफान ओलावृष्टि मूसलाधार बारिश से मक्का,गेहू, तेलहन,दलहन की फसल पुरी तरह से बर्बाद हो गया। जहां सैकड़ों एकड़ फसल में लगीं मक्का की फसल पुरी तरह से बर्बाद हो गया है। किसानों ने जिला प्रशासन से मदद की लगाई गुहार। लोगों का काफी नुकसान पहुंचा है।इसकी क्षतीपूरती दें। हम सभी किसान एक तरफ कोरोना वायरस से परेसान है दूसरी तरफ बेमौसम बारिश, आंधी, ओलाबृष्टि के कारण कर्ज के बोझ तले दबे जा रहे है। किसानों की बातें पर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहें हैं।
इससे पहले गेहूं कटवाने के लिए परेशान थे। और रस्सी उपलब्ध नहीं हो रहा था। और न ही मजदूर मिल रहा था। जिसके चलते कि गेहूं में पुरी तरह से घाटे में चला गया।
रंजीत यादव, महंथ सिंह, परवीन सिंह सहित सैकड़ों किसानों ने बताया कि आज सुबह में करीब 5 बजे तेज़ आंधी तूफान, ओलावृष्टि और मूसलाधार बारिश से सैकड़ों एकड़ भूमि में लगी मक्का की फसल पुरी तरह बर्बाद हो गया।
आजाद इदरीसी की रिपोर्ट। हसनपुर प्रखंड के नकुनी पंचायत के पंचायत भवन पर बने क्वारेंटिन सेंटर पर दूसरे प्रदेश से आए लोगों को रखने के लिए व्यवस्था की गई है। इसको लेकर सेंटर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि के देखरेख में लोगों को सुविधा मुहैया कराई जा रही है। मुखिया चंदा कुमारी ने बताया वहां […]
बलवंत कुमार चौधरी (बेगूसराय) छौड़ाही के एक खाद्यान्न दुकान पर छापेमारी करते अधिकारी और पुलिस बल। बेगूसराय जिला प्रशासन द्वारा जारी लेट लिस्ट (बेगूसराय) : कोरोना महामारी के तीव्र विस्तार को देखते हुए इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। लॉकडाउन के आदेश के अनुपालन हेतु दवा खाद्य पदार्थ सब्जी आदि […]
बलवंत चौधरी(बेगूसराय) (बेगूसराय) : जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा घटतौली, उपभोक्ताओं से दुर्व्यवहार करने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा।गुस्साए उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को बड़ी जाना गांव के डीलर के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए पनसल्ला तारा बरियारपुर सड़क जाम कर काफी हंगामा किया। बड़ी जाना गांव में सड़क जाम कर डीलर के दुकान […]