Aapda BIHAR INDIA Khagaria NEWS

रात में आग लगने से लोगो मे अफरा तफरी।

जय चंद्र कुमार खगरिया
खगरिया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र अंतर्गत गौछारी में रात में आग लगने से लोगो मे अफरा तफरी मच गया। बताया जाता है कि राजीव कुमार पिता शिवेशवर प्रसाद घर में रात के लगभग 11:00 बजे आग लग गईं।जिस से गौछारी निवासी बुलाकी चौरसिया पेसर दामोदर मंडल के बथान में आग लग गया। जबकि बुलाकी चौरसिया उसी घर में सोया हुआ था और गाय भी बांधी थी, बुलाकी चौरसिया को कान से सुनाई नहीं देता है जब आग से तपने लगा तो हल्ला करने लगा जब तक आदमी पहुंचता तब तक में बुलाकर चौरसिया का घर जल चुका था।जानवर को खोल कर भगा दिया था।बगल में सटे ही राजीव कुमार व संजीव कुमार पेसर शिवेशवर प्रसाद खपरैल का घर में भी आग लग गया।

 

लोगो के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया तब तक में घर का एक तिहाई जल चुका था और बाकी बचे घर के खपरैल को चूर दिया तब जाकेआग पर काबू पाया गया।आग बुझाने के बाद महेशखूंट थाना अपने दल बल के साथ आया और देख सुन कर वापस चला गया।दिन में राजस्व कर्मचारी ने आ कर प्रीत को उचित मुआबजा देने की बात कही और आवेदन ले कर चला गया।तत्काल अग्नि प्रीत को पोलोथिन भी नही दिया गया
जिसे बारिश से तत्काल बचा जा सके।अनुमान लगाया जाता है कि आगजनी में लगभग लाखो की क्षति हुई है।

 2,903 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *