खगरिया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र अंतर्गत गौछारी में रात में आग लगने से लोगो मे अफरा तफरी मच गया। बताया जाता है कि राजीव कुमार पिता शिवेशवर प्रसाद घर में रात के लगभग 11:00 बजे आग लग गईं।जिस से गौछारी निवासी बुलाकी चौरसिया पेसर दामोदर मंडल के बथान में आग लग गया। जबकि बुलाकी चौरसिया उसी घर में सोया हुआ था और गाय भी बांधी थी, बुलाकी चौरसिया को कान से सुनाई नहीं देता है जब आग से तपने लगा तो हल्ला करने लगा जब तक आदमी पहुंचता तब तक में बुलाकर चौरसिया का घर जल चुका था।जानवर को खोल कर भगा दिया था।बगल में सटे ही राजीव कुमार व संजीव कुमार पेसर शिवेशवर प्रसाद खपरैल का घर में भी आग लग गया।
लोगो के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया तब तक में घर का एक तिहाई जल चुका था और बाकी बचे घर के खपरैल को चूर दिया तब जाकेआग पर काबू पाया गया।आग बुझाने के बाद महेशखूंट थाना अपने दल बल के साथ आया और देख सुन कर वापस चला गया।दिन में राजस्व कर्मचारी ने आ कर प्रीत को उचित मुआबजा देने की बात कही और आवेदन ले कर चला गया।तत्काल अग्नि प्रीत को पोलोथिन भी नही दिया गया
जिसे बारिश से तत्काल बचा जा सके।अनुमान लगाया जाता है कि आगजनी में लगभग लाखो की क्षति हुई है।
आज़ाद इदरीसी की रिपोर्ट। हसनपुर प्रतिनिधि:- प्रखंड के भटवन पंचायत के बल्लहपुर गांव में विश्व शांति के लिए दो दिवसीय महाशिव यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में 108 कलश व्रतियों के साथ कलश यात्रा सखवा,भटवन,बल्लहपुर आदि गांवों का भ्रमण करते हुए बल्लहपुर शिव मंदिर के प्रांगण में यज्ञ पहुँच संम्पन्न हुआ। यज्ञ पंडित मिथलेश […]
मो० नईमुद्दीन आजाद की रिपोर्ट। भारत सहित पूरी दुनिया आज वैश्विक महामारी कोविड -19 की चपेट में है। इसको लेकर देश में लॉकडाउन लागू है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस संक्रमण से बचाया जा सके। इसी के तहत भारतीय रेलवे के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर विभिन्न तरह के जागरूकता […]
ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। 9 अप्रैल से सुबह 7 बजे से 11 बजे अपराह्न तक होगी मुफ़्त जांच। करोना की लड़ाई में आज हर कोई अपना सार्थक भूमिका अदा करना चाहता है,वही इस कड़ी में बथनाहा सोनापुर रोड स्थित न्यू रेज़ हॉस्पिटल के निदेशक मौलाना सेराज कासमी सामने आये है उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी […]