खगरिया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र अंतर्गत गौछारी में रात में आग लगने से लोगो मे अफरा तफरी मच गया। बताया जाता है कि राजीव कुमार पिता शिवेशवर प्रसाद घर में रात के लगभग 11:00 बजे आग लग गईं।जिस से गौछारी निवासी बुलाकी चौरसिया पेसर दामोदर मंडल के बथान में आग लग गया। जबकि बुलाकी चौरसिया उसी घर में सोया हुआ था और गाय भी बांधी थी, बुलाकी चौरसिया को कान से सुनाई नहीं देता है जब आग से तपने लगा तो हल्ला करने लगा जब तक आदमी पहुंचता तब तक में बुलाकर चौरसिया का घर जल चुका था।जानवर को खोल कर भगा दिया था।बगल में सटे ही राजीव कुमार व संजीव कुमार पेसर शिवेशवर प्रसाद खपरैल का घर में भी आग लग गया।
लोगो के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया तब तक में घर का एक तिहाई जल चुका था और बाकी बचे घर के खपरैल को चूर दिया तब जाकेआग पर काबू पाया गया।आग बुझाने के बाद महेशखूंट थाना अपने दल बल के साथ आया और देख सुन कर वापस चला गया।दिन में राजस्व कर्मचारी ने आ कर प्रीत को उचित मुआबजा देने की बात कही और आवेदन ले कर चला गया।तत्काल अग्नि प्रीत को पोलोथिन भी नही दिया गया
जिसे बारिश से तत्काल बचा जा सके।अनुमान लगाया जाता है कि आगजनी में लगभग लाखो की क्षति हुई है।
चंदन मिश्रा/ दरभंगा •5 वीं राज्य वित्त आयोग के अनुदान मदद की राशि का होगा इस्तेमाल •पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र कोरोना के खिलाफ़ देश के साथ राज्य भी मजबूती से लड़ रहा है. अब दरभंगा जिला में ;पंचायती राज भी इस जंग में योगदान देता दिखेगा. जिला […]
समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महाथी डोले आलमपुर गांव स्थित यूनियन बैंक से पैसा निकासी करने के लिए लगभग 500 खाता धारियों का भीड़ लगी रही पैसा निकासी करने की होड़ में सोशल डिस्टेंस जैसे शब्द को लोग भूल गए। पैसा निकासी करने आए खाता धारियों से जब बात की गई तो उन्होंने […]
बलवंत कुमार चौधरी (बेगूसराय) बेगूसराय स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीते छः माह से वेतन भुगतान नहीं किए जाने से नाराज एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों ने बुधवार से लगातार छौड़ाही पीएचसी के सामने धरना दे रहे हैं। आंदोलन कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पीएचसी के मुख्य द्वार में ताला जड़ मुख्य द्वार के सामने ही धरना पर […]