मो० नईमुद्दीन आजाद की रिपोर्ट।
भारत सहित पूरी दुनिया आज वैश्विक महामारी कोविड -19 की चपेट में है। इसको लेकर देश में लॉकडाउन लागू है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस संक्रमण से बचाया जा सके। इसी के तहत भारतीय रेलवे के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर विभिन्न तरह के जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी की बानगी देखने को मिली जहां समस्तीपुर जिले के किशनपुर स्टेशन गैंग न0 2 के इंजीनियरिंग कर्मचारियों को स्टेशन सुपरिडेंटेंट जयप्रकाश के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क प्रदान किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए उपस्थित सभी लोगों को कोविड -19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने करते हुए कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखने और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
2,350 total views, 4 views today