समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र में आए दिन समाजसेवी द्वारा लोगों की मदद की जा रही है।
हालांकि लॉक डाउन के दौरान सरकार द्वारा लोगो को हर सुविधा मुहैया कराई जा रही हैं। जैसे मनरेगा बिरधा पेंशन विकलांग पेंशन उज्जवल योजना जन धन योजना जैसे सभी योजनाओं के लाभ डायरेक्ट लाभार्थी के खाता में सरकार द्वारा लाभ दी जा रही है उसके साथ ही समाजसेवी भी अपने स्तर से लोगो को सहियोग कर रहे हैं।
शिवाजीनगर प्रखंड के परसा पंचायत में जिला परिषद सदस्य विभा कुमारी प्रखंड कांग्रेस महासचिव अजीत कुमार सिंह पूर्व प्रमुख अशर्फी लाल सिंह के द्वारा जरूरत मंद लोगो के बीच मास्क, साबुन, वितरण किये, साथ ही लोगो से लॉक डाउन के बारे में
बताया की सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का पालन करे घर से बाहर ना निकले साफ सफाई का विशेष धन्य दे कोरोना से डरना नही हैं बल्कि लड़ना हैं।
बलवंत चौधरी (बेगूसराय) (बेगूसराय) : देश के विभिन्न प्रांतों में काम की तलाश में गए उत्तर भारत के गरीब मजदूर परिवार लॉकडाउन के कारण फस गए हैं। प्रधानमंत्री के आह्वान पर ये लोग जो जहां है वहीं रह रहे हैं। कोरोना महामारी से बचने एवं अन्य लोगों को बचाने हेतु लोग लॉक डाउन का स्वेच्छा […]
समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत बाड़ी पंचायत के राजमणि गांव में लगी गेहूं की फसल में आग लगने से फसल जलकर राख हो गया बताया जा रहा है लगभग ३ किलोमीटर की क्षेत्रफल में आग लगने से गेहूं की फसल जली है। क्षेत्र के लोगों द्वारा आग पर किसी तरह से काबू पाया। हालांकि आग […]
बलवंत चौधरी (बेगूसराय) (बेगूसराय) : अपने साथ काम करने वाले जीविका दीदी का घर आग से जलकर राख होने के बाद संगठन की दीदी या उनके मदद को सामने आई हैं। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जीविका के सामुदायिक समन्वयक सीताराम सिंह ने बताया कि विगत दिनों सहुरी पंचायत के बटराहा गांव निवासी […]