जय चंद्र कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया जिला के गोगरी प्रखंड के सर्किल नंबर वन सर्किल न- 1 में 18 वर्षीय युवक को गोली मार कर हत्या होने की सूचना मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोगरी प्रखंड के सर्किल नंबर 1 कोयला पंचायत के पिपरपाती गांव में एक 18 वर्षीय अभिषेक कुमार पिता- प्रवीण कुमार सिंह उर्फ पिन्टु सिंह को अभी रात्रि के 10:20 के लगभग गोली मारी हत्या कर दी।उनको एक गोली सीने में मारी गयी है जिससे अभिषेक कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गए। घटना की सूचना पर पसराहा थानाध्यक्ष प्रिय रंजन कुमार घटना पर पहुंच रही है।
2,544 total views, 2 views today