Apradhi BIHAR CRIME INDIA Khagaria NEWS Police

चाचा ने दी कुख्यात सूटर को भतीजे की मारने की सुपारी।

जय चंद्र कुमार की रिपोर्ट।

खगड़िया। जिले के गोगरी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 16 चाचा ने शूटर को दी भतीजे को मारने की सुपारी।जानकारी अनुसार गोगरी नगर पंचायत निवासी इस्लाम ने अपने भतीजे अफसर आलम को जान से मारने के लिए कुख्यात सूटर बिट्टू कुमार बहादुर पुर निवासी को दी सुपारी। बिट्टू कुमार को ग्रामीण ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब गोगरी में चाचा भतीजा थोड़ी नोकझोंक बाद बिट्टू कुमार ने अफसर आलम पर पिस्टल तान दिया। ग्रामीणों ने बिट्टू को पकड़ कर घटना की सूचना गोगरी थाना को दी।सूचना पर गोगरी थानाअध्यक्ष शरद कुमार ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बिट्टू कुमार को स्थल समेत एक पिस्टल तथा पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है।

थानाध्यक्ष शरद कुमार के नेतृत्व में पकड़े गये शुटर के पास से पाँँच जिन्दा गोली भी बरामद किया गया।थानाध्यक्ष शरद कुमार ने बताया पकड़े गये शुटर को जमीन विवाद को लेकर बुलाया गया था।मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसे जाँचोउपरांत पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।

 3,024 total views,  4 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *