ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
पटना माहेश्वरी समाज एवम महिला मंडल के द्वारा हर रोज आपने हाथों बना कर खाना जरूरतमंदों में वितरण कर रहा है।।झारखंड बिहार प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राज कुमार लढ़ा ने बताया कि ख़ास बात यह है कि रोज खाना चेन्ज कर के ओर इस कार्य मे समाज के सदस्य द्वारा खुद खाना बना कर, पेकिंग कर के प्रशाशन के सहयोग से वितरण कर रहे है।मंगलवार 500 पोकेट बिरयानी ,बुधवार 535 पोकेट रोटी चावल सब्जी और गुरुवार 509 पोकेट खीचड़ी बना कर वितरण किया।इसमे प्रशाशन का पूरा सहयोग मिला रहा है।उस समय पटना माहेश्वरी सभा निवर्तमान अध्यक्ष एवं झारखण्ड बिहार प्रदेश संगठन मंत्री आदित्य मूंधड़ा,पटना माहेश्वरी सभा अध्यक्ष शंकर लाखोटिया, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती आरती राठी, श्री गोविंद एवं श्रीमती स्वाति मोदानी इत्यदि का योगदान सराहनीय रहा ।
2,532 total views, 2 views today