जब पुलिस ने शव को उलट-पुलट कर देखा तो आदमी के मुंह से पोआईजन का झाग निकल रहा था शव के पास से पुलिस ने एक सल्फास की बोतल भी बरामद की है कानूबिशनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया व सरपंच पति राजगीर महतो का बताना है कि वृद्ध व्यक्ति ने सल्फास खाकर खुदकुशी कर ली है ! इस दौरान घटनास्थल पर काफी भीड़ देखी गई पुलिस मुख्य दर्शक बन कर देखते रहे।
खानपुर थाना के पुलिस बल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दिया गया है।
2,548 total views, 2 views today