समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड अंतर्गत श्रीपुर गाहर गांव से जन वितरण प्रणाली विक्रेता के द्वारा मनमानी करने का मामला सामने आया है।
बता दें कि श्रीपुर गाहर जन वितरण प्रणाली विक्रेता अशोक कुमार सिंह द्वारा राशन कार्ड धारियों को राशन कम देने एवं पैसा अधिक लेने की मामला सामने आई है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि जन वितरण प्रणाली के विक्रेता अशोक कुमार सिंह कभी राशन देते हैं कभी नहीं देते हैं लॉक डाउन के दौरान सरकार द्वारा सभी सुविधा दी जा रही है साथ ही लोगों को प्रत्येक सदस्य 5 किलो अधिक राशन मुफ्त में देने की आदेश है
लेकिन जन वितरण प्रणाली के विक्रेता द्वारा पैसा अधिक वसूली की जा रही है साथी राशन में 2 किलोग्राम कम दी जा रही है लोगों ने भी कहां की राशन देने के बाद जन वितरण प्रणाली के विक्रेता अशोक कुमार सिंह द्वारा राशन कार्ड ले लिया जाता है।
इस महामारी में पूरे देश एवं शासन प्रशासन पदाधिकारी तथा आम नागरिक एक दूसरे को मदद करने में लगे हुए हैं लेकिन जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं अपनी काली कमाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
आज़ाद इदरीसी की रिपोर्ट:- हसनपुर प्रखंड के मंगलगढ़ पंचायत के बखरी गांव के समीप गोमती बंधार में आग लगने से डाबी में आग लग गयी। जिससे स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए प्रशासन को इसकी सूचना दी। प्रशासन ने अभिलंब अग्निशामक को भेजकर आग पर काबू पाया,नहीं तो आसपास में लगे दर्जनों एकड़ में […]
ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। अररिया /फारबिसगंज- आज मंगलवार को भी श्रीराम सेना द्वारा चलाया जा रहा राहत कार्य जारी रहा। भारी बारिश में भी श्रीराम सेना के कार्यकर्ता ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को भोजन का पैकेट उपलब्ध कराते दिखे। ज्ञात हो की आज श्रीराम सेना द्वारा चलाया जा रहा राहत कार्य का पंद्रहमा दिन है। […]
ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। आज श्री रितेश रॉय (मुख्य पार्षद) नगर परिषद, अररिया के द्वारा बाजार समिति, अररिया क्षेत्र के सब्जी विक्रेताओं एवं फल विक्रेताओं को अपने निजी राशि से मास्क एवं हैंड ग्लोब्स दिया गया l ताकि वह स्वयं सुरक्षित रहें और सामने वाला व्यक्ति भी संक्रमित होने से बचा रहे बाजार समिति […]