(बेगूसराय) : प्रशासन ने थोड़ी सुस्ती क्या दिखाई लोग जान की परवाह किए बगैर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने में लग गए हैं। जिसमें शारिरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है।
शुक्रवार को छौड़ाही प्रखंड के बखड्डा चौक पर साइबर कैफे, फोटोस्टेट, स्पेयर पार्ट्स आदि की कई दुकान खुल गई थी। सब्जी का बाजार लग गया लगा था जहां सैकड़ों लोग की भीड़ खरीददारी कर रहे थे। भीड़ और दुकानदार मास्क लगाने या मुंह पर गमछा लपेटने की भी जरूरत नहीं समझ कोरोना वायरस को खुला निमंत्रण दे रहे थे। कहीं भी साबुन सैनिटाइजर का तो पता ही नहीं था।
छौड़ाही बाजार में अधिकांश दुकानें बंद थी लेकिन एक साइबर कैफे एवं फोटोस्टेट की दुकान खुली हुई थी। जहां दर्जनों लोग एक दूसरे पर चढ़कर अपना काम करवाने में लगे थे।
शाहपुर चौक समेत कई चौक चौराहे पर शुक्रवार को चाय दुकान, कचरी बड़ी की दुकान भी खुला नजर आया। सभी जगह शारीरिक दूरी की तो धज्जियां उड़ रही थी। बखड्डा चौक के पान दुकानदार शंभू चौरसिया आदि दुकानदार कहते हैं कि लॉकडाउन के पहले दिन ही पुलिस ने दुकानदारों पर डंडे बरसाए थे। उस दिन से हम लोग लॉक डाउन का पालन कर दुकान बंद किए हुए हैं। लेकिन कुछ दुकानदार प्रशासन से मिलकर अपनी दुकान खोल कर रखे हुए हैं जिससे अन्य लोगों का भी मनोबल बढ़ गया है।
परिणाम यह भीड़ आप देख रहे हैं। स्थानीय लोग भीड़ से डरे हुए हैं लेकिन, सूचना देने के बाबजूद पुलिस प्रशासन का अता पता नहीं है।
अंचलाधिकारी छौड़ाही सुमंतनाथ का कहना है कि चौकसी बढ़ा दी गई है। भीड़ को जमा कर दुकानदारों एवं भीड़ में शामिल लोगों को चिन्हित कर लॉकडाउन उल्लंघन करने के लिए दंडित किया जाएगा।
चंदन मिश्रा की रिपोर्ट। दरभंगा जिले के बहेड़ी प्रखंड में मनरेगा मजदूर विकास संगठन द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 22 मार्च को होने वाले जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है। संगठन की ओर से राज्य के सभी जिलों में मनरेगा मजदूर विकास संगठन के कार्यकर्ताओं एवं संगठन से जुड़े मजदूरों के […]
समस्तीपुर/ खानपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव स्थित श्रीराम-जानकी ठाकुरबाड़ी से चोरों ने भगवान की पांच अष्टधातु मूर्तियों पर हाथ साफ कर गया है। इसकी कीमत लाखों रुपए की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ठाकुरवाड़ी मन्दिर पर पहुँची और मंदिर परिसर तथा आसपास के जगहों की जांच कर रही […]
ब्यूरो रिपोर्ट समस्तीपुर : राम सुखित सहनी कोरोना का कहर पे प्रधानमंत्री का कर्फ़्यू पहल, जी हाँ ये है समस्तीपुर शहर जहाँ जनताओं ने अपनी सुरक्षा को ले घर में रहकर दिखाया कर्फ़्यू का असर। थाली एवं ताली बजाते लोगों की फोटो आईए ये है रोसड़ा नगर—– यहाँ के हर बूढ़े-बच्चे-जवान कर्फ़्यू नियम को पालन […]