(बेगूसराय) : जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा घटतौली, उपभोक्ताओं से दुर्व्यवहार करने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा।गुस्साए उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को बड़ी जाना गांव के डीलर के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए पनसल्ला तारा बरियारपुर सड़क जाम कर काफी हंगामा किया।
बड़ी जाना गांव में सड़क जाम कर डीलर के दुकान के सामने हंगामा कर रहे नारायणपीपर पंचायत के बड़ी जाना निवासी धर्मेंद्र पासवान शंकर साह, नीलम देवी, सुनीता देवी, काली देवी आदि दर्जनों राशन कार्ड धारी उपभोक्ताओं का कहना था कि नारायणपीपड़ पंचायत के सोनबरसा निवासी जनवितरण प्रणाली के दुकान के डीलर संतोष यादव के यहां से हम लोग का राशन मिलता है।
अभी लॉक डाउन के कारण सरकार ने प्रति यूनिट 5 किलो ज्यादा अनाज देने की बात कही है। लेकिन यहां के डीलर प्रति कार्ड 5 किलो अनाज दे रहे हैं। पिछले माह का भी दिया जा रहा है लेकिन प्रति यूनिट 5 किलो के बदले मात्र 4 किलो अनाज ही दिया जा रहा है। सड़क जाम किए उपभोक्ताओं का कहना था कि जब इसकी शिकायत डीलर से करते हैं तो वह डंडा लेकर हम लोग को मारने दौड़ते हैं।कहते हैं एक बार और आवेदन दिया था हमारा क्या उखाड़ लिया। मार्केटिंग विभाग के सभी अफसर को खरीदे हुए हैं।
आज जब यह बात डीलर ने कहा तो जुटे ग्रामीण डीलर को घेर विरोध करने लगे। फंसे डीलर अपना बाइक छोड़कर जान बचाकर वहां से भाग निकला। आक्रोशित ग्रामीणों ने डीलर के दुकान में रखे अनाज की बोरी को भी उलट-पुलट दिया एवं सड़क पर बांस बल्ला लगा सड़क जाम कर डीलर के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर रहे थे जो, समाचार प्रेषण तक जारी था। वहीं अभी तक स्थानीय पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई थी।
एमओ छौड़ाही के मोबाइल नंबर पर भी कई बार संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
समस्तीपुर :- वारिसनगर आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर वारिसनगर प्रखंड अन्तर्गत धनहर पंचायत मे स्थानीय सरपंच महेश सहनी के दरवाजे पर विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकता की एक बैठक हुई । जिसमें अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकताओ को बूथ स्तरी मजबूती से पकड़ बनाने को लेकर जोड़ दिया गया समस्तीपुर जिला मीडिया […]
ब्यूरो रिपोर्ट/ समस्तीपुर 24 फरवरी को लखन चौक काशीपुर में इनके ट्रेडर्स के कर्मचारी से हुई लूट का एसपी ने किया खुलासा नगर थाना कांड संख्या 45/20 दिनांक24-2-20 को समस्तीपुर के काशीपुर में अंकित ट्रेडर्स के कर्मचारी से 31 लाख 75 हजार हथियार के बल पर लूट ली गई थी. पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के नेतृत्व […]
ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। अररिया जिले के कुर्साकांटा प्रखंड के सोरगाव पंचायत के सोरगाव गाँव के काॅमन सर्विस सेन्टर (csc) के संचालक संजय कुमार सिंह ने इस कोरोना वायरस जैसे महामारी को लेकर इस लाकडाउन मे गरीब व अहसाहाय परिवारो के बीच चावल ,दाल ,आलू,प्याज, सोयाबीन, साबुन, मास्क, बिस्कुट आदि वितरण किया साथ […]