(बेगूसराय) : पिछले पखवाड़े से लगातार हो रही बारिश से फसल को हुए व्यापक क्षति को देखने जिला कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार छौड़ाही प्रखंड के एकंबा पंचायत पहुंचे। एकंबा पंचायत में अभी भी ढाई सौ एकड़ से अधिक रकबे में गेहूं का फसल लगा हुआ है, और बहुत सारे कटे गेहूं खेत में तीन तीन पानी खाकर सड़ रहा है। जिला कृषि पदाधिकारी के पहुंचने पर किसानों की भीड़ इकट्ठा हो गई । शारिरिक दूरी का पालन करते हुए किसानों ने उन्हें बताया कि हम किसान जीते जी मर जाएंगे। पहले तो हमारे सरसों की फसल में 50 प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान हुआ पूंजी भी नहीं निकल पाया।
जिसके एवज में हमें कुछ भी सरकारी मदद नहीं मिला। पुनः गेहूं की बारी आई और गेहूं के फसल में भी ऐसा ही स्थिति है। किसान रंजन कुमार सिंह ने जिला कृषि पदाधिकारी को बताया कि हम लोगों का सरसों का फसल 50 से 75 प्रतिशत तक नुकसान हुआ। प्रखंड कृषि पदाधिकारी को इस बारे में जानकारी दी गई थी। किसान इंद्रदेव सिंह के 3 एकड़ में लगी फसल को जिला कृषि पदाधिकारी ने देखा जो की पूर्ण तरह खराब हो चुका है और खेत इतना गिला है कि उसे ना ही मशीन काट सकता है नाहीं कोई मजदूर। गणेश सिंह के उस खेत को भी पदाधिकारी ने देखा जिसमें पहले सरसों के फसल नुकसान हुए फसल को किसान खेत में ही जोत कर गेहूं की फसल लगाया और गेहूं की फसल की कटाई के बाद तीन तीन पानी खा कर लगभग बर्बाद हो चुका है।
किसान रब्बी सिंह, नवल किशोर सिंह, राजकिशोर सिंह, आलोक कुमार, रंजन सिंह, कन्हैया कुमार समेत कई किसान ने दिखाया कि गांव में जितने भी आम के पेड़ हैं उसके टिकुले 50 से 80 परसेंट तक झड़ चुके हैं। किसान सलाहकार अनीश कुमार ने जिला कृषि पदाधिकारी को किसानों के समक्ष बताया कि सरसों एवं गेहूं मिलाकर 400 हेक्टेयर से ज्यादा की फसल खराब हुई है। जिसकी रिपोर्ट प्रखंड कृषि कार्यालय को दी गई थी। लेकिन शुन्य नुकसान की रिपोर्ट जिला भेजी गई। जिस कारण सरसों फसल नुकसान का मुआवजा किसानोंं को नहींं मिल सका। गेहूं नुकसान की भी रिपोर्ट प्रखंड कृषि कार्यालय भेजी गई है।
फसल नुकसान की स्थिति देख जिला कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार ने किसानों को बताया कि 26 तारीख तक वर्षा की संभावना है। यदि इस बीच में बारिश फिर होती है तो फसल क्षति हेतु किसान को आवेदन करने की स्वीकृति दी जा सकती है। उन्होंने बीएओ और कृषि समन्वयक को फसल नुकसान से संबंधित रिपोर्ट भी तलब की है।
संवाददाता: पलटन साहनी की रिपोर्ट गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की छापेमारी 10 कार्टून शराब समेत दो कारोबारी को किया गिरफ्तार। रोसड़ा थाना क्षेत्र में इन दिनों शराब की कारोबार बड़े पैमाने पर चल रही है शराबबंदी को लेकर बिहार सरकार एवं पुलिस कप्तान गुप्तेश्वर पांडेय अक्सर चर्चा में रहते हैं […]
रोसड़ा शहर से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के श्मशान से रोसड़ा पुलिस ने बुधवार को चिता पर जलाने के लिए लिटाई गई एक युवती का शव बरामद किया है। पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ की है। […]
संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट। समस्तीपुर जिला के रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत चांदचौर गांव के जीनियस ग्लोबल पब्लिक स्कूल चांदचौर के द्वारा वार्ड नंबर 12 और वार्ड नंबर 13 में हर घर एवं सड़क के किनारे सेंटीराइज किया गया। कोरोना वायरस को लेकर 21 दिनों की लॉक डाउन में खास तौर पर साफ सफाई पर […]