अररिया /फारबिसगंज : भगवान श्री परशुराम जयंती पर अररिया के परशुराम परिषद के सदस्य द्वारा लोक डॉन को देखते हुए घर में रहकर भगवान श्री परशुराम जयंती मनाई साथ ही समस्त देशवासी को हार्दिक शुभकामना दी।
भगवान श्री परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार मे थे।
भगवान परशुराम की कई किस्से हैं ।
उनकी एक झलक रामायण में भी लिखी गई है हालाकी भगवान श्री परशुराम जयंती हरियाणा पंजाब दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में राजकीय पर्व के रूप में मनाई जाती है।
परशुराम परिषद के सदस्यों द्वारा बिहार सरकार से अपील किये की जिस तरह से अन्य राज्यों में भगवान परशुराम जयंती का पर्व राजकीय पर्व के रूप में मनाई जाती है उसी तरह बिहार में भी राजकीय पर की दर्जा दी जाए साथ ही राजकीय पर्व के रूप में छुट्टी दी जाए।
भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर
प्रखंड के भागकोहलिया पंचायत में जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क वितरण कि साथ ही कोरोना वायरस जैसे महामारी में से निपटने के लिए लोगों से अपील की कि घर से बाहर ना निकले हैं सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें घर से बाहर जब भी निकले मार्च या रुमाल से चेहरा को ढक कर रखें प्रशासन को सहयोग करें।
इस मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पप्पू मंडल जद यू शिक्षा प्रकोष्ठ के सचिव शंभूनाथ झा,राष्ट्रीय परशुराम परिषद के सदस्य ज्ञान मिश्रा, जितेन्द्र झा,कन्हैया झा, विक्की ठाकुर,रोशन झा,रमण झा, आदि ने परशुराम के जीवनी पर प्रकाश डालते जयंती मनाया । श्री राम सेना अध्यक्ष प्रदीप देव ,प्रवक्ता मृत्युन्जय शाणडिल्य,उपाध्यक्ष भवेश कश्यप आदि परशुराम जंयती एवं अक्षय तृतीया की शुभकामना देते हुए अन्य राज्य कि तरह सरकारी अवकाश घोषित हो अपने बिहार मे भी।
ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। अररिया /फारबिसगंज- वैश्विक महामारी एवं लाकडाउन मे भी प्रतिदिन पेपर सुबह चार बजे उठ कर कड़ाके की ठंड हो या तपती धूप हर घर मे में पेपर हॉकरों के द्वारा न्यूज़ पहुचाने का कार्य करते है इस लोकडाउन में उनके घर के चूल्हा जले इसलिए पेपर हॉकरों राहत साम्रगी वितरित कर […]
अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। अररिया जिले में कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के बचाव को लेकर लगाये गये लॉक डाउन को जिलां प्रशासन और पुलिस प्रशासन बखूबी से शत – प्रतिशत अनुपालन हो इसके लिए अपने – अपने दायित्वों का निर्वाह कर रहे हैं।आज लॉक डाउन का चौदहवां दिन गुजर रहा है । […]
पुनीत कुमार की रिपोर्ट। अन्य राज्य से आये लोगो की फोटो। समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत परसा पूरब गांव में मुंबई, दिल्ली, एवं कोलकाता से आए लोगों को लेकर गांव में हड़कंप मच गया था लोगों का कहना था अन्य राज्य से आए हुए लोगों में कोरोना वायरस हो सकता है जिसे लेकर ग्रामीणों […]