ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
अररिया/ फारबिसगंज के दरभंगिया टोला वार्ड नंबर 12 में गरीब परिवार को गए राशन बांटने लोगों से करने लगे हंगामा हंगामा देख ड्राइवर गाड़ी लेकर वापस आया कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा वार्ड नंबर 12 के वार्ड पार्षद के पुत्र चाकू घोंप दिया गया! अनुमंडल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद पुर्णीया रेफर किया गया ।
2,786 total views, 2 views today