खगड़िया न्यूज पुलिस बिहार भारत शराब तस्करी

328 लीटर बिदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।

जय चंद्र कुमार की रिपोर्ट।

खगड़िया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की दोपहर पसराहा पुलिस को शराब की बड़ी खेप की गुप्त सूचना मिली थी ।
 थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार,ए एसआई रामेश्वर प्रसाद यादव अपने दल बल के साथ गाड़ी लेकर भाग तस्कर नंदन कुमार पिता झखो साह ग्राम पोस्ट सोनदिह,थाना पसराहा, जिला खगड़िया को बिदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार पसराहा थाना क्षेत्र के सतीशनगर स्थित चेक पोस्ट पर सोमवार दोपहर गुप्त सूचना  पर पसराहा पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी जिसका नम्बर बीआर 11 जीसी 6567 में लदी 37 कार्टून विदेशी शराब  को लेकर भागने के क्रम एक तस्कर के साथ धर दबोच लिया गया।
बरामद शराब में एमसी डोवेल प्रियम बिदेशी शराब बरामद में 9 कार्टून 75 एम एल , 16 कार्टून 375 एम एल तथा 12 कार्टून 180 एमएल का है । कुल शराब की मात्रा 1068 बोतल में 328 लीटर बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार ने बताया कि पिकअप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार  किया गया हैं।
 बिहार मध्य निषेध और उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्याय हिरासत में लेकर जेल भेजा जा रहा है।

 

 3,473 total views,  4 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *