खगड़िया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की दोपहर पसराहा पुलिस को शराब की बड़ी खेप की गुप्त सूचना मिली थी ।
थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार,ए एसआई रामेश्वर प्रसाद यादव अपने दल बल के साथ गाड़ी लेकर भाग तस्कर नंदन कुमार पिता झखो साह ग्राम पोस्ट सोनदिह,थाना पसराहा, जिला खगड़िया को बिदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार पसराहा थाना क्षेत्र के सतीशनगर स्थित चेक पोस्ट पर सोमवार दोपहर गुप्त सूचना पर पसराहा पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी जिसका नम्बर बीआर 11 जीसी 6567 में लदी 37 कार्टून विदेशी शराब को लेकर भागने के क्रम एक तस्कर के साथ धर दबोच लिया गया।
बरामद शराब में एमसी डोवेल प्रियम बिदेशी शराब बरामद में 9 कार्टून 75 एम एल , 16 कार्टून 375 एम एल तथा 12 कार्टून 180 एमएल का है । कुल शराब की मात्रा 1068 बोतल में 328 लीटर बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार ने बताया कि पिकअप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया हैं।
बिहार मध्य निषेध और उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्याय हिरासत में लेकर जेल भेजा जा रहा है।
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के माध्यमिक उच्च विद्यालय माली में छात्र छात्राओं को कोरोन काल में मिलने वाले सूखा राशन 2021 के जुलाई, अगस्त, सितंबर माह का वितरण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विभिन्न विद्यालय में सुखा राशन हर छात्र छात्राओं को दे दिया गया। […]
चंदन कुमार की रिपोर्ट। समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के हनुमान नगर गांव निवासी प्रशांत कुमार ने रोसड़ा थाना, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं एसडीओ को ठगी मामले में आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में वर्णित किया है कि रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक बीरेंद्र कुमार के पूर्व निजी सहायक रामशीष यादव ने […]
राजकमल कुमार /बेलदौर /रिपोर्टर। खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत अंतर्गत चन्नदह वासा गांव में अज्ञात चोर पांच की संख्या में भैंस खोलने के लिए आया था। जानकारी के मुताबिक चन्नद वासा गांव निवासी भज्जू मंडल के पुत्र सुंदर मंडल अपने मवेशी को लेकर भगवती स्थान के समीप वथान पर रह रहा […]