कोरोना न्यूज बिहार बेगूसराय भारत राहत वितरण लॉक डाउन

रेड क्रॉस के द्वारा मास्क साबुन सैनिटाइजर एवं खाने-पीने की सामग्री जरूरत मंद लोगों के बीच की गई वितरण।

लॉक डाउन लागू होते ही पूरे देश में उथल पुथल  हो गया इस लॉक डाउन में सबसे ज्यादा देहारी मजदूर रोजी रोटी की लाले पड़ गया।
हालांकि सरकार द्वारा लोगो को मदद की जा रही है।
गरीब लचार लोगो को सोशल संस्था द्वारा भी मदद दी जा रही हैं।
लॉक डाउन में ही रमजान चल रही हैं रमजान को देखते हुए  हिंदू मुस्लिम भाई  भाई का सदभाव  का उदाहरण आज रमजान के अवसर पर रेड क्रॉस के द्वारा आज तिलक नगर के मुस्लिम मुहल्ला एवं आसपास में सैकड़ों राहत पैकेट  वितरित किया गया ।
बताते चलें कि लॉक डॉउन शुरू होते ही रेड क्रॉस  द्वारा लगातार हजारों परिवार के बीच विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों  भूखे लोगों को भोजन का व्यवस्था किया जा रहा है ।
 रेड क्रॉस के द्वारा मास्क,सेनिटाइजर आदि सामानों का भी वितरण लगातार की जा रही हैं।
इस मौके पर डॉ० मीरा सिंह,डॉ० रामयतन सिंह,डॉ० ए० के० पाठक,डॉ० रामकिशोर सिंह,  रेड क्रॉस के अध्यक्ष डॉ० नलिनी रंजन,रेड क्रॉस के संरक्षक सह समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा,पूर्व पार्षद प्रकाश कुमार सिन्हा,मिथिलेश मालाकार,साकेत कुमार,पप्पू कुशवाहा,अंजली कुमारी,मो.सत्तार उपस्थित थे।

 3,084 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *