लाक डाउन से फूल की मांग को ग्रहण लग गया है जिससे फूल उत्पादक किसान मायूस है। मार्च से जुलाई के बीच का महीना शादी ,ब्याह समेत अन्य मांगलिक कार्यों का हुआ करता है।
इस महीने में शादी के अलावे मुंडन, यज्ञोपवीत, गृह प्रवेश सहित पूजा पाठ में फूलों की मांगा अधिक होने से किसानों को अच्छी मुनाफा होती थी। फूल की मांग सालों भरती है इन महीनों में मांग सर्वाधिक रहने के कारण पहले से ही किसान फूल की खेती की तैयारी किए थे।
समस्तीपुर जिला के आसपास के कई गांवों में फूल की खेती से जुड़े दर्जनों किसान मायूस।लाॅक डाउन के कारण मंदिरों में ताला लटका फूलों की मांग नहीं होने से किसानों के सामने रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई। किसानों की माने तो फूल की खेती से एक कट्टे में 60 से ₹70000 की कमाई होती थी। खेतों में फूल मुरझाने से अब किसान दूसरी फसल लगाने की तैयारी में हैं।
बरारी थाना में जमीन को लेकर एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक वंशावली में दो जीवित भाई को मृत एवं एक मृत बहन को जीवित बता कर फर्जी वंशावली बनाकर जमीन हड़पने की कोशिश की जा रही है l मामला बरारी थाना क्षेत्र के शीशिया पंचायत का है ,जहां मोहम्मद इदरीश नाम के […]
पश्चिम चंपारण केजिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर में मोहम्मद आजाद खान, के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना किया गया व्यक्त” मोहम्मद आजाद खान प्रभारी प्रधान सहायक के तौर पर पूर्वी चंपारण में पदस्थापित थे जहां उनका आकस्मिक निधन हो गया निधन उपरांत मृत आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का […]
कटिहार :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हफलागंज रोड में बीते 27 जून को बाइक सवार पांच अपराधियों के द्वारा चावल व्यवसाय के कर्मी से 7लाख25हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था इसके बाद पुलिस छानबीन शुरू की और छानबीन के क्रम में घटना में शामिल लाइनर और सेटर समेत 6 अपराधी को […]