अररिया/फारबिसगंज-कोरोना संकट से प्रभावित गरीब परिवार के सहायतार्थ विश्व हिंदू परिषद धर्मप्रसार,बजरंग दल फ़ारबिसगंज द्वारा आज 15वीं दिन राशन किट वितरण किया गया। उक्त बातें स्थानीय सवालियां कुंज ठाकुर बाड़ी महावीर मंदिर में कार्यकर्ताओं संग राशन किट की तैयारी करने के दौरान विहिप के प्रांत परियोजना प्रमुख स्वेताभ मिश्रा, बजरंग दल के जिला सह संयोजक नीरज निराला ने बताया कि इस कठिन परिस्तिथि में विहिप बजरंग दल नर सेवा नारायण सेवा का संकल्प लेकर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र परवाहा, बलई पुठिया के लगभग गरीब परिवार के बीच राहत सामग्री पहुंचाई है।
श्री मिश्र और श्री निराला ने बताया कि समाज के प्रबुद्ध एवं व्यपारि ,समाजसेवीवर्ग के सहयोग यह जन सेवा कार्य किया जा रहा है। जिसमे एक परिवार को आटा, चावल, चना, नमक, बिस्किट, साबुन, हल्दी, आलू ,सोयाबीन, सहित कुल 10 किलो सामग्री दिया गया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के माध्यम से निरंतर गरीब वर्गों के बीच में जाकर हर एक जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
आगे भी यह निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस सेवा कार्य में सहयोग करने वाले सभी का बहुत-बहुत आभार समाज के प्रबुद्ध लोगों के द्वारा दिया गया सहयोग इस सेवा का बहुत बड़ा आयाम है।इस मौके पर मनोज गुप्ता, उदय देव ,प्रदीप कर्न, निहाल डालमिया,सहित अनेकों कार्यकर्ता और पदाधिकारी राहत किट पैकिंगकार्य में सक्रिय रूप से योगदान देते नजर आए।
अत्यंत कुमार की रिपोर्ट। रोसडा़ नगर परिषद कार्यालय पर सफाई कर्मियों ने किया हंगामा जानकारी देते हुए सफाई कर्मियों ने बताया कि लंबे समय से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण सभी सफाई कर्मी ने पूर्व में ही आवेदन के माध्यम से अधिकारियों को सूचित किया था 31 मई तक वेतन भुगतान नहीं होने पर […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया नगर निगम गया कि ओर से गया को स्वच्छय व सुंदर गया बनाने को लेकर बिभिन्न 9 योजनाओ का उदघाटन किया गया है । इसी कड़ी में डॉक्टर डॉ राजेंद्र प्रसाद चिल्ड्रन पार्क का किया गया उद्घाटन, कैन्द्रीय नगर आवास विकास राज्य मंत्री कोशल किशोर ,केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे […]
Samastipur :- हसनपुर बाजार स्थित भारद्वाज काॅलेज प्रशासन पर छात्र छात्राओं ने युजी पार्ट 1 में एडमिशन करवाने के दौरान अनियमितता, धांधली और विश्वविद्यालय नियमों को ना मानने को लेकर हंगामा कर दिया। छात्र छात्राओं का कहना था कि जब विश्वविद्यालय ने एससी एसटी और लड़कियों के लिए एडमिशन फीस बिल्कुल निशुल्क रखा है तो […]