अररिया/फारबिसगंज-कोरोना संकट से प्रभावित गरीब परिवार के सहायतार्थ विश्व हिंदू परिषद धर्मप्रसार,बजरंग दल फ़ारबिसगंज द्वारा आज 15वीं दिन राशन किट वितरण किया गया। उक्त बातें स्थानीय सवालियां कुंज ठाकुर बाड़ी महावीर मंदिर में कार्यकर्ताओं संग राशन किट की तैयारी करने के दौरान विहिप के प्रांत परियोजना प्रमुख स्वेताभ मिश्रा, बजरंग दल के जिला सह संयोजक नीरज निराला ने बताया कि इस कठिन परिस्तिथि में विहिप बजरंग दल नर सेवा नारायण सेवा का संकल्प लेकर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र परवाहा, बलई पुठिया के लगभग गरीब परिवार के बीच राहत सामग्री पहुंचाई है।
श्री मिश्र और श्री निराला ने बताया कि समाज के प्रबुद्ध एवं व्यपारि ,समाजसेवीवर्ग के सहयोग यह जन सेवा कार्य किया जा रहा है। जिसमे एक परिवार को आटा, चावल, चना, नमक, बिस्किट, साबुन, हल्दी, आलू ,सोयाबीन, सहित कुल 10 किलो सामग्री दिया गया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के माध्यम से निरंतर गरीब वर्गों के बीच में जाकर हर एक जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
आगे भी यह निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस सेवा कार्य में सहयोग करने वाले सभी का बहुत-बहुत आभार समाज के प्रबुद्ध लोगों के द्वारा दिया गया सहयोग इस सेवा का बहुत बड़ा आयाम है।इस मौके पर मनोज गुप्ता, उदय देव ,प्रदीप कर्न, निहाल डालमिया,सहित अनेकों कार्यकर्ता और पदाधिकारी राहत किट पैकिंगकार्य में सक्रिय रूप से योगदान देते नजर आए।
चंपारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने छठ घाटों का निरीक्षण किया बताते चलें कि न्यू गोपालपुर पश्चिमी स्थित सत्यदेव बाबू घाट, गायत्री नगर स्थित घाट संख्या- 01, 02, 03, एनएच वार्ड नंबर 2 स्थित घाट, ब्रह्मर्षि योगीराज श्री देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम सेवा परिषद घाट का लिया जायजा लिए। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था को ले […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। करीब एक सप्ताह से पचाठ गांव के समीप कटाव हो रहा है। वही कटाव होने से करीब 10 एकड़ जमीन कोसी के गर्भ में समा गया। मालूम हो कि बीते दिनों से तेलिहार पंचायत के ठाकुर टोला के समीप करीब 3 सप्ताह से कटाव हो रहा था, स्थानीय ग्रामीणों के आंदोलन […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया मे आर्मी एडवेंचर नोडल सेंटर (माइक्रोलाइट) भारतीय सेना का एक प्रमुख साहसिक उड़ान प्रशिक्षण प्रतिष्ठान है, जो अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, गया में स्थित है। नोड ने हाल ही में अपने स्थापना की रजत जयंती मनाई, जिसके दौरान इसने लगभग 2500 कर्मियों को प्रशिक्षित किया है। यह उन दो नोड्स […]