आसपास निगाह रखें, बिना जांच किसी को भी घर ना आने दें, बॉर्डर इलाकों पर प्रशासन को विशेष सहयोग दें, बाहर से आनेवाले सभी बंधुओं को आवश्यक जांच के बाद 21 दिनों के क्वारंटाइन कैम्प में नजदीकी ब्लॉक में रहना होगा, उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी, बस गुज़ारिश है कि सावधानी बरतें, बिना कार्य बिल्कुल ना बाहर निकलें, पुलिस- प्रशासन को धोखा देने की कोशिश ना करें, क्योंकि कोई देखे ना देखे– कोरोना सबको देख रहा है, उससे बचिए, घरों में रहिये, सुरक्षित रहिये।