अररिया: पुलिस अधीक्षक ने जिला वासियों से अपील किया कि ऑरेंज जोन से अररिया को रेड जोन ना बनने दें।

ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
अररिया:- धूरत श्याली सांवलाराम ने अपील किया कि ऑरेंज जोन से अररिया को रेड जोन ना बनने दें सावधान नहीं हुए तो सुर्खियों में रहेगा हमारा अररिया। सभी लोगो से अनुरोध है कि प्रशासन का सहयोग करें और घर में रहे लॉक डॉन का पालन करें,जानकारी और सावधानी ही कोरोना से बचाव है।

 

आसपास निगाह रखें, बिना जांच किसी को भी घर ना आने दें, बॉर्डर इलाकों पर प्रशासन को विशेष सहयोग दें, बाहर से आनेवाले सभी बंधुओं को आवश्यक जांच के बाद 21 दिनों के क्वारंटाइन कैम्प में नजदीकी ब्लॉक में रहना होगा, उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी, बस गुज़ारिश है कि सावधानी बरतें, बिना कार्य बिल्कुल ना बाहर निकलें, पुलिस- प्रशासन को धोखा देने की कोशिश ना करें, क्योंकि कोई देखे ना देखे– कोरोना सबको देख रहा है, उससे बचिए, घरों में रहिये, सुरक्षित रहिये।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *