(बेगूसराय) : लॉकडाउन के कारण दिल्ली में फंसा पुत्र मां का अंतिम दर्शन तक नहीं कर सका। मां के मौत के बाद उन्हें श्राद्ध कर्म के लिए घर आने की इजाजत मिल सका।
छौड़ाही प्रखंड के मालपुर पंचायत के बथौल निवासी संतोष कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले उसके मां का अधजला शव मिला था।
संतोष कुमार की फोटो।
जिसके हत्या के संबंध में थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई । दिल्ली में अधिकारियों से मां का अंतिम दर्शन करने हेतु घर जाने देने की लाख गुहार लगाई नहीं सुनी गई । प्राथमिकी का कॉपी व्हाट्सएप से मंगवा स्थानीय प्रशासन को दिखाया तब वहां से घर आने के लिए पास निर्गत हो सका। 25 हजार रुपये में एक बोलेरो भाड़ा कर सीधे प्रखंड कार्यालय पहुंचे हैं।
यहां अधिकारियों से आग्रह करने के बाद पूरी जांच पड़ताल की गई है। संतोष ने बताया कि मेरे द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने के बाद होम क्वांरटाईन रह अपने मां का श्राद्ध कर्म करने की इजाजत मिली है।
अंचलाधिकारी छौड़ाही सुमंत नाथ ने बताया कि शपथपत्र के आधार पर होम क्वांरटाईन रह श्राद्धकर्म करने की अनुमति दी गई है। उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
मोरवा /संवाददाता मोरवा प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत केशो नारायणपुर पंचायत में बारिश के दौरान ठनका से एक किशोर की मौत हो गई है। जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। मृत किशोर की पहचान रामावतार महतो के सत्रह वर्षीय पुत्र अभिनंदन कुमार महतो के रूप में की गई है। जबकि घायलों में जंगली […]
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के तेलिहार पंचायत के वार्ड नंबर 8 ठाकुर टोला के समीप कोसी का कहर देखकर ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं। मालूम हो कि शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ठाकुर टोला पहुंचकर हो रहे कटाव का जायजा लिया। वही ग्रामीणों के द्वारा ठाकुर टोला के समीप […]
ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। अररिया जिलाधिकारी ,श्री प्रशांत कुमार सी एच की द्वारा संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारी को लेकर फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पुल-पुलियों, जलासय एवं ग्रामीण संपर्क पथ के निरीक्षण किया गया है। पुल- पुलिया के कटाव, एवं बांधों एवं तटबंधो को तथा सड़क एवं ग्रामीण संपर्क पथो को ससमय दुरुस्त करने […]