(बेगूसराय) : लॉकडाउन के कारण दिल्ली में फंसा पुत्र मां का अंतिम दर्शन तक नहीं कर सका। मां के मौत के बाद उन्हें श्राद्ध कर्म के लिए घर आने की इजाजत मिल सका।
छौड़ाही प्रखंड के मालपुर पंचायत के बथौल निवासी संतोष कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले उसके मां का अधजला शव मिला था।
संतोष कुमार की फोटो।
जिसके हत्या के संबंध में थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई । दिल्ली में अधिकारियों से मां का अंतिम दर्शन करने हेतु घर जाने देने की लाख गुहार लगाई नहीं सुनी गई । प्राथमिकी का कॉपी व्हाट्सएप से मंगवा स्थानीय प्रशासन को दिखाया तब वहां से घर आने के लिए पास निर्गत हो सका। 25 हजार रुपये में एक बोलेरो भाड़ा कर सीधे प्रखंड कार्यालय पहुंचे हैं।
यहां अधिकारियों से आग्रह करने के बाद पूरी जांच पड़ताल की गई है। संतोष ने बताया कि मेरे द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने के बाद होम क्वांरटाईन रह अपने मां का श्राद्ध कर्म करने की इजाजत मिली है।
अंचलाधिकारी छौड़ाही सुमंत नाथ ने बताया कि शपथपत्र के आधार पर होम क्वांरटाईन रह श्राद्धकर्म करने की अनुमति दी गई है। उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
समस्तीपुर जिले के रोसडा़ प्रखंड अंतर्गत मोतीपुर पंचायत सरकार भवन पर 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुखिया प्रेमा देवी ने किया झंडोत्तोलन। जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए बड़े आयोजन पर रोक लगाई गई। जारी दिशा निर्देश के अनुसार तमाम तैयारी के बीच मोतीपुर पंचायत के मुखिया प्रेमा देवी ने किया […]
सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट। समस्तीपुर :- जिला सभागार समस्तीपुर में शिक्षा विभाग की जिलास्तरीय मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई |बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री मदन राय ने किया| बैठक में सर्वप्रथम पिछले बैठक की समपुष्टि की गई पिछले बैठक में लिए गए प्रस्तावों पर वर्तमान में क्या सब हुआ इसके लिए बैठक में […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। खगड़िया :-संविदा कर्मी बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार से काला बिल्ला लगाकर 31 जनवरी तक कार्य करेंगे। वहीं कालाजार टेक्नीशियन सुपरवाइजर राजेश कुमार ने बताया कि हम लोग करीब 14 वर्ष से संविदा पर बहाल हुए थे, हम लोगों को अभी तक समान वेतन समान अधिकार का लाभ नहीं दिया […]