* काम नहीं दिए जाने के चलते मनरेगा मजदूरों का हंगामा ।
मामला बेगूसराय जिला के बखरी प्रखण्ड अंतर्गत राटन पंचायत के ध्यानचक्की गांव का है।
ध्यानचक्की गांव से जोकियाही पुल निकट तक मनरेगा योजना तहत बनने वाली सड़क में आज सुबह मजदूर जब काम करने गया तो मजदूरों को यह कहकर लौटाया जाने लगा कि अब मजदूरों का काम नही है, जबकि जेसीबी और ट्रेक्टर से मिट्टी कटाई कर सड़क बनाने का काम बदस्तूर जारी था,इसी बात पर मजदूर लोग भड़क गए और हंगामा करने लगे और आरोप लगाया कि गांव के मजदूरों को गांव में ही सरकार द्वारा काम दिए जाने की घोषणा सर्वविदित है,।
फिर भी मजदूर की जगह जेसीबी से कार्य क्यों किया जा रहा है।
मजदूरों द्वारा कार्यस्थल पर हो हल्ला की बात सुनकर बरे पैमाने पर स्थानीय ध्यानचक्की के ग्रामीण भी जुट गए और मजदूर लोगों की बात को सही मानते हुए जेसीबी एवं ट्रेक्टर द्वारा किये जा रहे सड़क पर मिट्टी भराई कार्य को रोक दिया।
स्थानीय मजदूर ओंकार गोस्वामी,रौशन गोस्वामी,पंकज गोस्वामी,रघुबीर सहनी ने बताया कि मुखिया द्वारा मनमानी किया जा रहा है,हम गरीब लोग खाने को मर रहे हैं,इस परिस्थिति में सरकारी आदेश के उलट मजदूरों की जगह जेसीबी से मिट्टी भराई करना कहाँ तक उचित है।स्थानीय ग्रामीणों एवं मजदूरों के भाड़ी आक्रोश को देखते हुए बाद में कुछ मजदूरों को काम पर लगाया गया है।
लोगों ने शिकायत किया कि कार्यस्थल पर न तो बोर्ड लगाया गया है, ओर ना ही कोरोना महामारी के मद्देनजर जो सुविधा उपलब्ध कराए जाने की बात है,मास्क लगवा कर मजदूरों से काम कराया जाना,सेनिटाइजर एवं स्वास्थ किट उपलब्ध रखना, इन सभी बातों को नजर अंदाज किया जा रहा है।
पता चला है कि कार्यस्थल पर देख-रेख हेतु कभी कोई सरकारी कर्मी भी नही आते हैं,जिससे कि सरकारी नियम कायदे की जानकारी लोगों को मिल पाती,इससे मजदूरों तथा ग्रामीणों में काफी क्षोभ देखा जा रहा है।
नोट: – बखरी से जीतेंद्र कुमार के रिपोर्ट पर आधारित खबर
राजकमल कुमार की रिपोर्ट खगड़िया :- 45 वर्षीय महिला के साथ मामूली सी बात को लेकर दबंगों ने मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। आनन-फानन में परिजनों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर लाया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार जारी है। इसी कड़ी में बेलदौर नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर सात […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया मे गुरुवार एक अच्छा दिन साबित हुआ है जहा राजनीति व समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों को लेकर गया नगर निगम के मेयर वीरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव को गुरुवार को मुंबई के सहारा स्टार होटल में आयोजित भव्य समारोह में […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया बिहार के प्रशासनिक गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है। सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। जिसमें अपर मुख्य सचिव से डीडीसी तक शामिल हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मिली जानकारी निकली अधिसूचना के मुताबिक़ संजीव कुमार सिन्हा को मुख्य जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग का […]