अररिया/फारबिसगंज गोविंद 19 के महामारी को लेकर बघुआ मांडल गांव निवासी भृगु नाथ शर्मा राष्ट्रपति से सम्मानित स्वतंत्रा सेनानी ने भारत के प्रधानमंत्री राहत कोष एवं बिहार सरकार के मुख्यमंत्री राहत कोष में 25000/ -25000/ हजार रुपए दान में , फारबिसगंज के बैंक आफ बड़ौदा शाखा प्रबंधक के माध्यम से बैंक खाता में दिए है ।
श्री शर्मा ने कहा कि देश अभी कोरोना वायरस जैसे महामारी से जूझ रही है अभी समस्त देशवासी को एकजुट होकर सरकार एवं देश के नागरिक को मदद करना चाहिए पूरे विश्व इस महामारी से उभरने में लगे हुए हैं।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्वतंत्रा आंदोलन के समय कई आंदोलन को सफल बनाया था। उन्होंने यह भी बताया कि करो ना जैसे महामारी से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंस जरूरी है तभी हम इस महामारी से भर सकते हैं सरकार दी गई निर्देश का पालन करना चाहिए इस महामारी से हिंदुस्तान जीतेगा
प्रधानमंत्री राहत कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने का उद्देश्य है
देश इस संकट के घड़ी से उभर सके।
श्री शर्मा ने भारत के स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मी पुलिस प्रशासन एवं मीडिया कर्मी को धन्यवाद दी उन्होंने कहा कि ईमानदारी से देश के सेवा में लगे हुए हैं।
* आइए हम सभी संकल्प ले की घर में रहें सुरक्षित हैं।
बधाई देने वालों में संजय कुमार , राकेश कुमार ,तार किशोर शर्मा , किशोर शर्मा , संतरास शर्मा , संध्या रानी , प्रशांत कुमार , रविन्द्र सिंह , श्रीनिवास सिंह , सियाराम , मुन्ना पासवान ,शिपक पासवान ,सुरज झा , बबम सिंह ,अनुज , दिलीप मुखिया , मनोज शर्मा ने बघाई दी।
विनोद शर्मा की रिपोर्ट। छौड़ाही (बेगूसराय) : दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा दी जा रही दर्दनाक प्रताड़ना एवं बचाने की गुहार पोती ने मोबाइल पर दादा से लगाई। वृद्ध दादा सोमवार सुबह भागे भागे पोती की ससुराल पहुंचे। जहां पोती से तो भेंट नहीं हुई लेकिन, उसके ससुराल वालों ने दादा की बेरहमी से […]
विनोद शर्मा की रिपोर्ट छौड़ाही (बेगूसराय) : महज एक सिगरेट और मिठाई उधार नहीं देने से नाराज दबंग ने मंगलवार रात छौड़ाही ओपी क्षेत्र के एक जनरल स्टोर को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया। घटना ओपी क्षेत्र के शाहपुर चौक पर की है। इस संदर्भ में दुकानदार शाहपुर गांव निवासी शिव कुमार महतो शाहपुर ने […]
समस्तीपुर : शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र के भतही स्कूल के समीप से शराब लेकर जा रहे दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए पुलिस अलर्ट मोड में है। जानकारी देते हुए हथौड़ी थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना मिली कि दो […]