अररिया/फारबिसगंज गोविंद 19 के महामारी को लेकर बघुआ मांडल गांव निवासी भृगु नाथ शर्मा राष्ट्रपति से सम्मानित स्वतंत्रा सेनानी ने भारत के प्रधानमंत्री राहत कोष एवं बिहार सरकार के मुख्यमंत्री राहत कोष में 25000/ -25000/ हजार रुपए दान में , फारबिसगंज के बैंक आफ बड़ौदा शाखा प्रबंधक के माध्यम से बैंक खाता में दिए है ।
श्री शर्मा ने कहा कि देश अभी कोरोना वायरस जैसे महामारी से जूझ रही है अभी समस्त देशवासी को एकजुट होकर सरकार एवं देश के नागरिक को मदद करना चाहिए पूरे विश्व इस महामारी से उभरने में लगे हुए हैं।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्वतंत्रा आंदोलन के समय कई आंदोलन को सफल बनाया था। उन्होंने यह भी बताया कि करो ना जैसे महामारी से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंस जरूरी है तभी हम इस महामारी से भर सकते हैं सरकार दी गई निर्देश का पालन करना चाहिए इस महामारी से हिंदुस्तान जीतेगा
प्रधानमंत्री राहत कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने का उद्देश्य है
देश इस संकट के घड़ी से उभर सके।
श्री शर्मा ने भारत के स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मी पुलिस प्रशासन एवं मीडिया कर्मी को धन्यवाद दी उन्होंने कहा कि ईमानदारी से देश के सेवा में लगे हुए हैं।
* आइए हम सभी संकल्प ले की घर में रहें सुरक्षित हैं।
बधाई देने वालों में संजय कुमार , राकेश कुमार ,तार किशोर शर्मा , किशोर शर्मा , संतरास शर्मा , संध्या रानी , प्रशांत कुमार , रविन्द्र सिंह , श्रीनिवास सिंह , सियाराम , मुन्ना पासवान ,शिपक पासवान ,सुरज झा , बबम सिंह ,अनुज , दिलीप मुखिया , मनोज शर्मा ने बघाई दी।
निशा सिंह / फिल्म डिस्क फिल्म डिस्क: 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में तीसरी बार सम्मानित हुए फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी। बता दे कि अभिनेता मनोज बाजपेयी को देवाशीष मखीजा द्वारा लिखित निर्देशित ड्रामा फिल्म ‘भोसले’ में मनोज बाजपाई की भूमिका को लेकर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। उन्हें मुख्य अतिथि भारत के उपराष्ट्रपति वेकैंया […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया नगर प्रखंड के बारा पंचायत मे सदर अनुमणडल पदाधिकारी इंद्रदिव कुमार के द्वारा राशन कार्ड को अच्छी तरह जाच कर एव उसे बनवाने की समिक्षा की गई है जिसमै पंचायत सचिव एव विकास मित्र साथ मे थे । जिलाधिकारी के आदेश को ध्यान मे रखते हुए नगर प्रखंड के बारा […]
अरवल सुखी बीघा महावीर स्थान के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का संदिग्ध हालात में शव मिलने के बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई ग्रामीणों के द्वारा रामपुर चौरम थाना को सूचना दी गई जिसके बाद रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्र घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराकर परिजनों को […]