जाप नेता सोशल डिस्टेनस का पालन करते हुए धरना दिया ।

ज्ञान मिश्रा रिपोर्टर।
नरपतगंज : मंगलवार को पुड़े बिहार समेत नरपतगंज प्रखंड कार्यालय में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव जी के आह्वान पर उनके सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओ ने बिहार से बाहर फंसे मजदूरों के बिहार वापसी के लिए एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया ।

जिसमें सभी कार्यकर्ता लाॅक-डाउन का पालन करते हुए पार्टी कार्यालय में ही एक दूसरे से दुरी बनाकर कुट तख्ता पर स्लोगन लिखकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जिसमें जन अधिकार पार्टी के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष व पूर्णिया प्रमंडल लोकस अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहां की सरकार मजदूर भाईयों के साथ साथ सोतेले पन का व्यवहार कर रहें हैं गरीब मजदूर व छात्रों से बिहार वापसी के नाम पर ट्रेन में टिकट का किराया मनमाने तरीका से अधिक वसुला जा रहा है,,जो घोर अन्याय हैं,,,
वही जाप छात्र परिषद् के नरपतगंज प्रखंड अध्यक्ष तौहिद आलम ने भी सरकार पर तंज कसते हुए कहा की कोटा सहित अन्य जगहों पर फंसे बिहार के छात्रों से सरकार अपना सता व ताकत के बल पर ट्रेन का किराया दाम से अधिक वसूली कर रहा है ।
सरकार को कुंभकर्णी निंद से जगाने के लिए आज हम सभी जन अधिकार छात्र परिषद् के साथियों के सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता मजदूर व छात्र के हक के लियें माननीय जाप सुप्रीमों पप्पू यादव जी के आह्वान पर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं ।
इस मौके पे जाप छात्र परिषद् प्रखण्ड उपाध्यक्ष दीपक दिलवर, आदेश दिवाना,जसीम खान,विकास कुमार,कोषाध्यक्ष सरताज बादशाह,रितेश,मीडिया प्रभारी अख्तर समेत सभी छात्र परिषद् के कार्यकर्ता मौजूद थे ।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *