क्वारंटाइन केंद्र में रह रहें प्रवासी मजदूरों को सरकार के द्वारा दियें जा रहें भोजन व अन्य सुविधाओं को लेकर सवाल उठाते हुए जाप प्रवक्ता- रमण झा

ज्ञान मिश्रा  रिपोर्टर।
फारबिसगंज(अररिया) बुधवार को जन अधिकार छात्र परिषद् अररिया के जिला प्रवक्ता रमण झा ने प्रेसविज्ञ्पति जारी करके जिलें में कोरोना वायरस से बचाव के लिए  क्वारंटाइन केंद्रों में रह रहें प्रवासी मजदूरों को सरकार के द्वारा दियें जा रहें भोजन व अन्य सुविधाओं को लेकर सवाल उठाते हुए कहां की जहां अभी पुड़े बिहार सहित अन्य जगहों पर फंसे मजदूर भाईयों को कोरोना से बचाव के लिए  क्वारंटाइन   केंद्र में रखा जा रहा है वही अररिया सहित सीमांचल के विभिन्न जिलों में रह रहें मजदूरों के साथ भेद-भाव किया जा रहा है ।

उन्होंने वही नही रूका उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहां की सता पक्ष के लोगों को मजदूर के सुविधा के लिए काफी सजग रहना चाहिए तो नीतीश कुमार व उनके सभी मंत्री कुम्भकर्णी निंद में सोयें हुए हैं ।
यहाँ तक की कोई भी  क्वारंटाइन केंद्र पर मेडिकल सुविधाओं का समुचित व्यवस्था नहीं है उन्होंने  क्वारंटाइन  सेंटर पर रह रहें छात्रों से भी भेदभाव करने का आरोप लगाया है उन्होंने प्रशासन व सरकार से मांग किया हैं की सभी मजदूरों व छात्रों को शुद्ध पेयजल व खाने में पौष्टिक आहार दिया जाय साथ ही साथ मेडिकल टीमों के द्वारा  नियमित स्वास्थ्य चेकअप करवाया जाय।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *