अररिया : स्थानीय सांसद प्रदीप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया घोषणा जनहित में लिया गया ।
यह विशेष आर्थिक पैकेज, संकट की इस घड़ी में भारत में एक नया आत्म विश्वास पैदा करेगा।
आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्रीजी की इस घोषणा से देश की जनता में एक विश्वास और भरोसे का भाव जगा है।
हिंदुस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा आर्थिक पैकेज
20 लाख करोड़ रूपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करने के लिए सुमित झा बाबा ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है और कहा है हमें प्रधानमंत्री जी के संबोधन में जो यह कहा गया था कि अब हमें स्वदेशी यानी लोकल उत्पादों को अपनाने पर जोर देना चाहिए इसपर हमलोगों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है ।
आइए हमसभी भारतवासी Local को Global तक पहुंचाने का संकल्प लें।
इस संकल्प के साथ हम यह भी सुनिश्चित करते हैं कि 21वीं सदी भारत की होगी ।
इस पैकेज से समाज का हर वर्ग मज़बूत होगा और देश के आर्थिक विकास को एक नई गति मिलेगी ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय झा पुर्व प्रत्याशी अररिया विधान ने भी घोषणा का स्वागतयोग्य पहल बताया ।
पुर्व जिला अध्यक्ष आलोक भगत,दिलीप मेहता,प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार,विधायक विजय मंडल,सुशील सिंह प्रमुख,देवंती यादव पुर्व विधायक,जिला उपाध्यक्ष विमल सिंह,महिला नेत्री वीणा देवी,जिला अध्यक्ष संतोष सुराना,आदि नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया घोषणा जनहित में लिया गया हैं ओर आत्मनिर्भर_भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्रीजी की इस घोषणा से देश की जनता में एक विश्वास और भरोसे का भाव जगा है।
संतोष राज / पटना / राजनीतिक। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सभी राजनीतिक पार्टी अपनी अपनी पार्टी का संदेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए शुरू कर दिया है। बिहार में सबसे पहले वर्चुअल रैली की शुरुआत बीजेपी पार्टी ने की पहला वर्चुअल रैली अमित शाह द्वारा की गई हालांकि जून महीने में बीजेपी […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया। इनरव्हील क्लब ऑफ गया की भूतपूर्व अध्यक्षा तृप्ति गुप्ता ने एक नई इनरव्हील क्लब ऑफ गया ओजस्वी शुरुआत की है। इस नई क्लब के सदस्यों ने डॉक्टर्स डे के अवसर डॉक्टर पूनम भदानी को पौधा व अंग वस्त्र देकर सम्मानित कियागया है। मौके पर क्लब एडिटर प्रिया डालमिया ने कहा […]
सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट समस्तीपुर जिले के रोसडा़ थाना क्षेत्र के पिपरोलिया गांव निवासी हक्कर मुखिया के पुत्र वीणों मुखिया शराब मामले को लेकर रोसडा़ थाना में कांड संख्या 201/2021 दर्ज है इस मामले को लेकर पुलिस लंबे समय से अभियुक्त वीणों मुखिया को तलाश कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर रोसडा़ […]