समस्तीपुर जिला के उजियारपुर थाना क्षेत्र एनएच 28पर बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई टककर के दौरान दो लोगों की मौत हो गई।
शंकर चौक स्थित एनएच 28 पर प्रवासी मजदूरों से भरी बस आ रही थी उसी दौरान एक ट्रक ने आमने सामने टक्कर मार दी जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई प्रवासी से भरे बस कटिहार जा रही थी टककर के दौरान बस ड्राइवर और एक प्रवासी की मौत हो गई हैं।
बस ड्राइवर कटिहार का रहने वाला बताया जा रहा है और प्रवासी भी वही की बताई जा रही है।
घटना की सूचना उजियारपुर थाना को सूचना दी गई मौके पर उजियारपुर थाना के पुलिस बल के साथ पहुंचा ।सदर अस्पताल के मेडिकल टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।
यह भी बताया जा रहा है । बस पर सवार तीन दर्जन प्रवासी मजदूर सवार थे जिसमें दो अन्य का स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
हालांकि मौके से ट्रक ड्राइवर और खलासी फरार हो गया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। खगड़िया बेलदौर :-पशु पालक की डूबने से मौत हो गया, मौत की खबर सुनकर परिजनों मची कोहराम। जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना क्षेत्र के कुर्बन पँचायत के वार्ड नं दस निवासी स्वर्गीय सुरेश शर्मा के पैंतालीस वर्षीय पुत्र कलाकान्त शर्मा की बाढ़ के पानी में डूबने से हुई मौत । घटना […]
सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट। समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय दुधपुरा में आज covid-19 टीकाकरण चल रहा था बता दें कि मध्यम विद्यालय दुधपुरा में एएनएम संजू कुमारी और कुमारी किरण एवं आशा सुमित्रा यादव द्वारा आज 200 लोगों को टीकाकरण किया जाना था लेकिन 142 लोगों को ही टीका लगाया गया । […]
ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। अररिया /नरपतगंज- कोरोना वायरस के इस महामारी में लॉक डाउन के वजह से लोग अपने अपने घरों में रह रहे हैं लेकिन कुछ लोग अपनी रोटियां सेकने में बाज नहीं आ रहे हैं। नरपतगंज प्रखंड के अंतर्गत नाथपूर पंचायत के JBC बड़ी नहर 14RD के बाँध को कुछ लोग अपने निजी […]