समस्तीपुर जिला के उजियारपुर थाना क्षेत्र एनएच 28पर बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई टककर के दौरान दो लोगों की मौत हो गई।
शंकर चौक स्थित एनएच 28 पर प्रवासी मजदूरों से भरी बस आ रही थी उसी दौरान एक ट्रक ने आमने सामने टक्कर मार दी जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई प्रवासी से भरे बस कटिहार जा रही थी टककर के दौरान बस ड्राइवर और एक प्रवासी की मौत हो गई हैं।
बस ड्राइवर कटिहार का रहने वाला बताया जा रहा है और प्रवासी भी वही की बताई जा रही है।
घटना की सूचना उजियारपुर थाना को सूचना दी गई मौके पर उजियारपुर थाना के पुलिस बल के साथ पहुंचा ।सदर अस्पताल के मेडिकल टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।
यह भी बताया जा रहा है । बस पर सवार तीन दर्जन प्रवासी मजदूर सवार थे जिसमें दो अन्य का स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
हालांकि मौके से ट्रक ड्राइवर और खलासी फरार हो गया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया:- सावन के आते ही चारों तरफ हरियाली छा जाती है । हरा रंग सौभाग्य का रंग माना जाता है । सावन में सुहागिन महिलाएं हरे रंग के वस्त्र और चूड़ियां पहनती हैं । हरा रंग प्रेम , प्रसन्नता और खुशी की प्रतीक भी माना जाता है । इसी वजह से […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। पीएचसी बेलदौर में राहगीरों के लिए शिविर लगाकर कोरोना जांच किया गया। वही कोरोना जांच में एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया। मालूम हो कि शनिवार को पीएससी बेलदौर में कोरोना जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गई। उक्त शिविर में जांच में राहगीर भाग लिए। लेकिन जांच के […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा की अध्यक्षता में गया जिला भाजपा की बैठक गया सर्किट हाउस में वाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती विजयोत्सव में शामिल होने के लिए समीक्षात्मक हुआ है।आप लोगो को जैसा की मालूम है कि 23अप्रैल को वाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती है।इस […]