न्यूज बिहार भारत समस्तीपुर सहगल फाउंडेशन

सहगल फाउंडेशन के द्वारा कोरोना को लेकर गांवों में चलाया जा रहा जनजागरूकता अभियान।

पुनीत कुमार मंडल रिपोर्टर।

समस्तीपुर जिले के गांवों में “सहगल फाउंडेशन” के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर ग्राम सामुदाय के लोगों में जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज खानपुर प्रखंड के ग्राम बिक्रमपट्टी के वार्ड न०2 में “सहगल फाउंडेशन” के सदस्यों के द्वारा कोरोंना महामारी को लेकर ग्राम समुदाय के लोगों को जागरूक किया गया व इससे बचने के उपायों से उन्हें अवगत कराया गया जिसके तहत लोगों को स्वच्छता, साफ-सफाई, सामाजिक दुरी को बनाये रखना, छीकने व खासने के पहले मुह एवं नाक को ढकना व निश्चित समयांतराल पर हाथ धोने को लेकर जानकारी दी गई.

बैठक में संस्था कार्यकर्त्ता बिष्णु कुमार सहनी के द्वारा लोगों को कोरोना वायरस को लेकर साफ-सफाई के बारे में व हाथ धोने के तरीकों के बारे में प्रायोगत्मक जानकारी दी गयी जिसमे ग्राम समुदाय के लोगो को साबुन से हाथ धुलवाए गए व बैठक में ग्राम समुदाय के लोगो को साबुन का बितरण भी किया गया. बैठक में डॉक्टर रेड्डी फाउंडेशन के प्रतिनिधि श्री घुनटून सहनी के द्वारा भी लोगो को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया और बताया गया कि इस बीमारी से बचने के लिए सबसे जरुरी है मुह व नाक को ढक कर रखना, काम करते समय या जब बाजार जाते है तो सामाजिक दुरी को बनाये रखना व अपने घर के आस-पास तथा हाथों को नियमित साबुन से साफ करते रहना ही हमे कोरोना से लड़ने में मदद मिलेगी.

ग्राम समुदाय के लोगों ने सहगल फाउंडेशन के द्वारा कोरोना को लेकर गांवों में चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान को काफी सराहा गया.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *