समस्तीपुर / सिंघिया थाना क्षेत्र के बेहट गांव निवासी हरिलाल सहनी ने सिंघिया थाना में आवेदन देते हुए कहा कि मैं अपने खेत से घर लौट रहे थे तभी
गांव के ही पवन सहनी राजा सहनी शिवजी सहनी इंदल सहनी तथा चार पांच अज्ञात व्यक्ति रास्ते में घेर लिया और शराब पीने के लिए ₹2000 रुपैया रंगदारी मांगने लगा रंगदारी नहीं देने पर मारपीट एवं गाली गलौज करने लगा।
हरिलाल सहनी ने यह भी बताया कि उसी दौरान शिवजी सहनी अपने हाथ में रखे लाठी से वार कर दिया स्थानीय लोगों ने बचने का प्रयास किया फिर भी हरी लाल सहनी का दाया हाथ टूट गया उसके बाद चार पांच अज्ञात व्यक्ति तथा शिवजी सहनी पुनः वार किया तो मेरा पजरा टूट गया।
उन्होंने यह भी बताया कि मारपीट के दौरान जमीन पर गिर गया उसी क्रम में राजा सहनी मेरे जेब में रखे ₹5000 रुपया निकाल लिया मारते हुए देखा तो गांव के ही छोटे लाल सहनी एवं विनोद सहनी बचाने के लिए आया तो उन्हें भी इन लोगों ने पिटाई कर दिया साथ ही जाते-जाते धमकी दे गए अगर केस मुकदमा करोगे तो जान से मार देंगे।
हरिलाल सहनी ने बताया कि सिंघिया थाना में उन लोगों के विरुद्ध आवेदन दिए हैं।
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। खगड़िया आदर्श थाना बेलदौर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। उक्त जनता दरबार के अध्यक्षता थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया वही शनिवार को जनता दरबार में थाना क्षेत्र से 6 आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें दो मामले का निष्पादन किया गया, और पुराने मामले का निष्पादन किया जा […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। खगड़िया प्रखंड मुख्यालय अवस्थित बीआरसी भवन में प्रखंड क्षेत्र के प्रधानाध्यापक का बैठक संपन्न हुआ। उक्त बैठक की अध्यक्षता एमडीएम प्रभारी पप्पू कुमार ने किया ।वही एमडीएम प्रभारी पप्पू कुमार ने प्रधानाध्यापक को बताया कि विद्यालय में एमडीएम संचालन हेतु खाद्य सामग्रियों की खरीदारी जीएसटी धारी दुकानदारों से ही खरीद की […]
सुभाष राम की रिपोर्ट सहरसा शंकर चौक मंदिर के प्रांगण में बाजार बचाओ ब्रीज़ बनाओ संघ की बैठक अधिवक्ता शम्भू गुप्ता की अध्यक्षता में हुई । इस बैठक में डी बी रोड, धर्मशाला रोड, दहलान चौक, पूरब बाजार के व्यवसायियों ने भाग लिया। इस बैठक में सर्वसम्मति से संगठन में नये उपाध्यक्ष विजय केशरी और उप […]