समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय के क्वांरटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों सुविधा नहीं मिल रही जिससे नाराज सभी लोग सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। दूसरे प्रदेश के बिहार लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। ब्लॉक स्तर के केंद्र पर पांच सो से अधिक लोगों को रखा गया है। लेकिन कई जगह पर आए दिन व्यवस्था का अभाव और वदइंतजामी की शिकायत भी मिल रही है।
आज फिर शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में देखने को मिला जहां प्रवासी मजदूरों को सुविधा नहीं मिल रही जिससे नाराज लोग सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
शिवाजी नगर में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में समय पर खाना नहीं मिलने से नाराज प्रवासी मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया। प्रखंड मुख्यालय आ रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी के गाड़ी को रोक सभी लोग प्रदर्शन करने लगे अधिकारी द्वारा लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया गया।
बता दें कि करो ना संक्रमण से बचाव को लेकर बनाए क्वारेंटिन में रह रहे लोगों के लिए सरकार की तरफ से हर सुविधा देने का आदेश है इसके बावजूद प्रदेश में कई क्वॉरेंटाइन सेंटर में को व्यवस्था को लेकर हंगामा का मामला सामने आ रहा है यह प्रशासन की लापरवाही है।
समस्तीपुर :-मृत शिक्षक अब्दुल वहाब के द्वितीय पुत्र मोहम्मद खालिद अनवर के अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की कार्रवाई लंबित रहने के संबंध में बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने पत्र जारी कर समस्तीपुर जिलाधिकारी से किया मांग मोहम्मद अब्दुल वहाब के द्वितीय पुत्र मोहम्मद खालिद अनवर को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति करने हेतु कार्मिक […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट बढ़ते अपराध को देखते ही पुलिस इंस्पेक्टर अच्छेलाल पासवान ने बेलदौर थाना क्षेत्र का दौरा किया। वही बिना सूचना दिए हुए उक्त पदाधिकारी थाना परिसर में मौजूद थे। मालूम हो कि सावन मास के दौरान प्रथम सोमवार के दिन गोगरी इंस्पेक्टर अच्छेलाल पासवान अपने दल बल के साथ आदर्श थाना के […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बोबील पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 के ग्रामीण, जिला पदाधिकारी को दर्जनों ग्रामीण का हस्ताक्षर युक्त आवेदन भेजकर कहा है कि वार्ड नंबर 6 के सात निश्चय योजना से बने जल मीनार वार्ड नंबर 8 में निर्माण कर दिया गया है। जिसको लेकर उक्त वार्ड के ग्रामीणों […]