समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय के क्वांरटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों सुविधा नहीं मिल रही जिससे नाराज सभी लोग सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। दूसरे प्रदेश के बिहार लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। ब्लॉक स्तर के केंद्र पर पांच सो से अधिक लोगों को रखा गया है। लेकिन कई जगह पर आए दिन व्यवस्था का अभाव और वदइंतजामी की शिकायत भी मिल रही है।
आज फिर शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में देखने को मिला जहां प्रवासी मजदूरों को सुविधा नहीं मिल रही जिससे नाराज लोग सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
शिवाजी नगर में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में समय पर खाना नहीं मिलने से नाराज प्रवासी मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया। प्रखंड मुख्यालय आ रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी के गाड़ी को रोक सभी लोग प्रदर्शन करने लगे अधिकारी द्वारा लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया गया।
बता दें कि करो ना संक्रमण से बचाव को लेकर बनाए क्वारेंटिन में रह रहे लोगों के लिए सरकार की तरफ से हर सुविधा देने का आदेश है इसके बावजूद प्रदेश में कई क्वॉरेंटाइन सेंटर में को व्यवस्था को लेकर हंगामा का मामला सामने आ रहा है यह प्रशासन की लापरवाही है।
बलवंत चौधरी (बेगूसराय) : छौड़ाही ओपी क्षेत्र के बखड्डा गांव के एक डॉक्टर के घर पर बदमाशों ने पेट्रोल छिड़क आग लगा सपरिवार जिंदा जलाने का प्रयास किया। ग्रामीणों की सजगता से आग पर काबू पा डॉक्टर एवं उनके स्वजनों को सकुशल घर से निकाल लिया। घटना के संबंध में बाद बखड्डा गांव के वार्ड […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया:- पश्चिम बंगाल से पधारी मनीषा गुप्ता राष्ट्रीय रवानी आर महिला समिति की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं महिला विकास मंच बंगाल इकाई के अध्यक्ष का हुआ गया आगमन एवं विश्व व्यापार न्यूज़ कि पश्चिम बंगाल की संवाददाता ने समाज को एक नयी दिशा देने के लिए एव महिलाओं के शक्तीकरण के लिए […]
विनोद शर्मा की रिपोर्ट छौड़ाही (बेगूसराय):-प्रमुख महोदय, बीडीओ साहिब छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग की स्थिति एकदम दयनीय है। हजारों लोगों का जान बिजली विभाग खतरे में डाल दिया है। तार गिरने बाद बिजली प्रवाहित होती रहती है। विभाग के जेई एवं एसडीओ साहब आम आदमी का तो छोड़िए जनप्रतिनिधियों तक का फोन रिसीव […]