अररिया पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाओं ने की वट सावित्री की पूजा। सुबह से ही महिलाएं सजधज कर के विभिन बरगद पेड़ के पास नजर आई। दरअसल मान्यता है कि इस दिन माता सावित्री ने अपने दृढ़ संकल्प और श्रद्धा से यमराज द्वारा अपने मृत पति सत्यवान के प्राण वापस पाए थे।
इसलिए महिलाओं के लिए ये व्रत बेहद ही फलदायी माना जाता है। इस दिन सुहागन महिलाएं पूरा श्रृंगार कर बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं। वट वृक्ष की जड़ में भगवान ब्रह्मा, तने में भगवान विष्णु व डालियों, पत्तियों में भगवान शिव का निवास स्थान माना जाता है। इस लिए महिलाएं पति की लंबी आयु और प्राण रक्षा के लिए व्रत रखकर पूरे विधि विधान से पूजा करती हैं।
अररिया नगर के वार्ड संख्या नो नहर के पास बजरंगबली मंदिर के पास बरगद के पेड के पास सोशल डिस्टेनस का पालन करते हुए वटसावित्री पर्व पुरे श्रद्धापूर्वक मनाते वार्ड पार्षद दीपा आनंद एवं वार्ड की सुहानीन महिला तो
वहीं दुसरे तस्वीर अररिया जिला के फारबिसगंज नगर के वार्ड पार्षद सह भाजपा महिला मोर्चा के नगर अध्यक्ष चांदनी सिंह भी सोशल डिस्टेनस का पालन करते हुए पर्व मनाया गया ।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया :- 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट एच के गुप्ता एवं 159 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट कमलेश सिंह के निर्देशानुसार एवं सूचना पर बांके बाजार के साथ संयुक्त रूप से टीम गठित कर दो तल्ला पहाड़ी नौलक्खा डैम स्थित सघन छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान संयुक्त दल के द्वारा […]
बेगूसराय : छौड़ाही प्रखण्ड अंतर्गत परोड़ा पंचायत में पंचायत के मुखिया पर कफन घोटाला करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि जब सबकी खबर आठों पहर की टीम परोड़ा पंचायत पहुँचा और वायरल वीडियो जिसमे मुखिया पर कफन घोटाला का आरोप लगाया गया था उस वीडियो की पुष्टि करने […]
राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर। खगड़िया जिला के बेलदौर प्रखंड अंतर्गत पचौत पंचायत के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री आवास योजना में घूस मांगने का आरोप सहायक पर लगाया। मालूम हो कि पचौत गांव निवासी पप्पू सिंह के पत्नी पूनम देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर आवास सहायक नरेश ठाकुर पर आरोप लगाया। आवेदन वर्णित […]