बताया गया कि देहरादून के आठ विद्याथी परीक्षा के सिलसिले में भागलपुर आये थे और यहीं लॉक डाउन में फंस गए थे जहां कोरंटिन के बाद कल भागलपुर से छुट्टी मिला था। हरिद्वार बद्रीनाथ ट्रेवल्स पंजीयन संख्या यू के 13 पी ए 0147 के चालक ने बताया अंतरराज्य पास बनवाकर बच्चों को लेकर भागलपुर से वापस उत्तराखंड के देहरादून लौट रहे थे कि पसराहा में एक ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोर कर फरार हो गया।
पसराहा थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार ने बताया कि उपचालक मामूली रूप से घायल हुए हैं।बस के सारे बच्चे सुरक्षित है।
2,526 total views, 4 views today