अररिया/जोगबनी : कोविड-19 को लेकर लागू लॉक डाउन के कारण नेपाल में फंसे प्रवासी व्यक्ति एवं श्रमिको की घर वापसी को लेकर जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी एच एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री धुरत सायली द्वारा रविवार को जोगबनी रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया गया। बताया गया कि आई.सी.पी. जोगबनी के कैम्पस में पंजीकरण एवं आवश्यक प्रक्रिया के उपरांत बिहार राज्य के अन्य जिलों के लोगों को बस के द्वारा एवं बिहार राज्य के बाहर के लोगों को ट्रेन द्वारा उनके गृह जिलों में भेजा जायेगा।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा श्रमिकों के पंजीकरण की व्यवस्था, अस्थाई आवासन, अस्थाई शौचालय, मेडिकल स्क्रीनिंग की व्यवस्था, स्क्रीनिंग स्थल पर माइकिंग, वाहन की व्यवस्था, साफ-सफाई ससमय सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी फॉरबिसगंज, गोपनीय प्रभारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थे।
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बोबिल पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई सही रूप से नहीं हो पाती है। वही एक कमरे में 50 से अधिक छात्र छात्रा फर्ष पर बैठकर पढ़ाई करते दिखे। मालूम हो कि प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर में कुल नामांकित छात्र-छात्राएं 199 […]
रज़ा सिद्दीकी की रिपोर्ट। गया :- ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने जनता दरबार में आये हुए करीब 500 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय […]
रोसडा़ प्रखंड स्तरीय तरंग उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय बीआरसी परिसर रोसडा़ में प्रखंड विकास पदाधिकारी रोसरा श्री अनुरंजन कुमार व प्रखंड शिक्षापदाधिकारी श्री अखिलेश्वर प्रसाद के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया|कार्यक्रम में कुल 47 मध्य विद्यालयों के 229 छात्र प्रतियोगीयों ने भाग लिया |संबोधित करते हुए शिक्षक नेता अशोक कुमार साहू ने बताया […]