समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 05 पर सूरत से बापूधाम मोतिहारी को जाने वाली श्रमिक स्पेशल गाड़ी पहुंची । जिसमें श्रीमती अनीता देवी पति श्री गुटुक मांझी थाना पताही मोतिहारी जिला पूर्वी चंपारण इस गाड़ी में दिल्ली से बापूधाम मोतिहारी जाने के लिए चढ़ी थी । वही समस्तीपुर आने से पूर्व ही श्रीमती अनीता देवी को प्रसव पीड़ा का अनुभव हुआ । उन्होंने समस्तीपुर आने पर अपनी आगे की यात्रा वही छोड़ने का निर्णय लिया । श्रीमती अनीता देवी चिकित्सा सुविधा की खोज में परिजनों की मदद से प्लेटफार्म संख्या 01 पर पहुंची । उसी समय श्री दिलीप कुमार मुख्य वाणिज्य निरीक्षक समस्तीपुर को श्रीमती अनीता देवी के संबंध में जानकारी मिली । श्री दिलीप कुमार त्वरित कार्रवाई करते हुए सिविल प्रशासन के साथ-साथ रेलवे प्रशासन को भी चिकित्सा के लिए सूचित किया ।
इससे पहले कि डॉक्टर की टीम आती महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गयी । श्री दिलीप कुमार ने अपने सूझबूझ एवं मानवता का परिचय देते हुए स्टेशन परिषद में मौजूद समान यथा बेंच पोस्टर बोर्ड आदि का प्रयोग करते हुए महिला को चारों तरफ से घेर दिया । इसी दौरान महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया । तदोपरांत रेलवे अस्पताल तथा सिविल अस्पताल समस्तीपुर की मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंच गयी । डॉक्टर ने नाल काटते हुए बच्चे की जांच की तथा टीकाकरण एवं आगे की समुचित कार्यवाही हेतु श्रीमती अनीता देवी को बच्चे सहित जिला अस्पताल ले जाया गया ।
अनीता देवी के पति श्री गुटुक मांझी ने श्री दिलीप कुमार एवं रेलवे तथा जिला प्रशासन को तहेदिल से धन्यवाद दिया कि अगर उन्हें सही समय पर मदद नहीं मिली होती तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी ।
विनोद शर्मा की रिपोर्ट छौड़ाही (बेगूसराय) : इंद्रवज बिहार सरकार का वर्जपात या ठनका से बचाव हेतु पूर्व चेतावनी देने का यंत्र है। इसे गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। यह ऐप लगभग 20 किलोमीटर की परिधि में वर्जपात या ठनका गिरने की स्थिति में लगभग 40 से 45 […]
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि नंदन सहाय की पहली पुण्य तिथि गुरुवार को शौर्य दिवस के रूप मे मिर्जापुर मे मनाई गई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश रौशन नीलकमल ने की।उन्होंने स्वर्गीय सहाय को प्रखर शिक्षाविद और समाज का सच्चा हितैषी बताया।उपस्थित चित्रांशो ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन […]
चंदन कुमार की रिपोर्ट। समस्तीपुर रोसड़ा बूढ़ी गंडक नदी मे तीन युवक स्नान करने गए जिसमे दो युवक गहरे पानी मे चला गया उसी दौरान दोनों युवक डूब गया वही दूसरे घाट पर स्नान कर रहे लोगों ने देख जोर जोर से सोर मचाया आसपास के लोग नदी किनारे दौर और स्थानीय प्रशासन को सूचना […]