न्यूज पटोरी प्रोफेसर बिहार भारत समस्तीपुर

प्रेम के बिना रह सकते हैं लेकिन जल के बिना नहीं”: प्रोफेसर संतोष कुमार।

ब्यूरो रिपोर्ट / अमीत कुमार।
शाहपुर पटोरी अनुमंडल क्षेत्र जीएम. आरडी कॉलेज, मोहनपुर और एस यू कॉलेज, हिलसा, नालन्दा के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को तीसरा वेब लेक्चर शाम चार बजे से पांच चालीस तक आयोजित की गई।  कार्यक्रम की अध्यक्षता सह स्वागत प्राचार्य डॉ घनश्याम राय ने किया। प्राचार्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बेवीनार के दौरान संयुक्त रूप से लेक्चर को आयोजित करना सुखद है। उन्होंने कहा कि हमारी तरह एस यू कॉलेज, हिलसा भी पिछड़ा और बैकवर्ड है। इसीलिए हम दोंनो ने संयुक्त रूप से वेब लेक्चर आयोजित करने का निर्णय लिया। सभी प्रतिभागियों का स्वागत  डॉ राय ने किया। एक सौ से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। सैकड़ों लोग भाग लेने से वंचित रह गए ।  मुख्य वक्ता प्रोफेसर संतोष कुमार ने कहा कि दुनिया के तमाम देश जल संकट के दौर से गुजर रहा है। गर्मी शुरू होतें हीं जल संकट शुरू हो जाता है जो मानसून आने तक बरकरार रहता है। कोविड-19 महामारी के कारण बारबार बीस सेकेंड तक हाथ धोने से जल संकट और गहरा हो जाएगा। सरकार को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था, प्रशासनिक सुदृढता, रोजगार, आत्मनिर्भरता, पलायन, साफ सफाई पर कराई से ध्यान देने की जरूरत है। गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के ठोस उपाय किए जाने चाहिए। जल प्रबंधन हेतु ठोस प्रशासनिक कार्रवाई की जरूरत है  । अभी फैक्टेरियों और आवागमन बंद होने से जल और वायु स्वच्छ हो गया है।

उन्होंने विस्तार से जल संकट और उपायों को बताया। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर स्वाति राय ने किया। जगदीश शिरा, हरियाणा, बबीता जैन,हरियाणा, शोनिका शर्मा, प्रीति चंद्रा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मीनाक्षी शर्मा,मेरठ, अमरनाथ प्रसाद, बिहार, रवीन्द्र कुमार चौधरी, बिहार, डॉ सरिता, बिहार,अश्विनी कृति, दिल्ली,डॉ प्रियुत्मा,बिहार,अजीत कुमार, डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ रजनीश कुमार,डॉ कुमारी वंदना, डॉ अवधेश कुमार यादव, डॉ कामेश्वर पासवान, डॉ पूनम निगम सहाय,रांची, प्रोफेसर वकील कुमार ने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में भाग लिया  धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर स्वाति राय ने किया ।

 2,820 total views,  4 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *