साइबर हैकर्स का पूरी दुनिया पर दबदबा आये दिन बढ़ते जा रहा है।
साइबर क्राइम वाले भोली भाली जनता को कभी लक्की ड्रॉ, तो कभी बैंक कस्टमर केयर के नाम पर गुमराह कर उनकी गाढ़ी मेहनत की पूंजी लूट लेते हैं।
अब यह साइबर हैकर्स सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने झांसें में लेकर अपने साजिश को अंजाम दे रहा है। साईबर हैकर्स द्वारा गुरुवार को रोसड़ा के एक दैनिक खबर के पत्रकार मनोज कुमार ठाकुर के फेसबुक का आईडी हैक कर लिया एव उनके फेसबुक आईडी पर बने फ्रेंड को मैसेज कर पैसे की डिमांड करने लगा।
प्रभात खबर पत्रकार मनोज कुमार ठाकुर फोटो।
हैकर्स द्वारा पहले फेसबुक फ्रेंड को हाल चाल पूछे फिर मदद करने की बात कह एक पेटीएम नंबर मैसेज सेंड कर दिया। जिसमें कहा कि ₹15000 भेज दीजिए अर्जेंट है। गनीमत यह हुआ कि जो मोबाइल नंबर मैसेज में सेंड किया गया वो नंबर देखकर फ्रेंड को संदेह हुआ तो उन्होंने तुरंत पत्रकार मनोज कुमार ठाकुर को फोन कर कंफर्म हुआ तो बात कुछ और ही निकला।
इस बात की जानकारी मिलते ही पत्रकार मनोज कुमार ठाकुर ने सबसे पहले अपना फेसबुक को चेक करने लगे व मैसेज देख उन्हें पता चला कि किसी ने फेसबुक आईडी को हैक कर लिया है।
तत्कालीन पत्रकार श्री ठाकुर ने इसकी सूचना अपने सभी फेसबुक फ्रेंड को दिए साथ ही उन्होंने ये भी कहा की अगर इस तरह का मैसेज आता हैं तो तुरंत मुझसे संपर्क करें।
समस्तीपुर समाहरणालय परिसर के गेट पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने जिले में खराब स्वास्थ्य व्यवस्था, बिना पढ़ाए फीस मांग रहे स्कूल एवं कॉलेज के साथ-साथ पप्पू यादव की रिहाई की मांग के लिए जमकर नारेबाजी की। […]
सतीश कुमार यादव/ हसनपुर/ रिपोर्टर। हसनपुर थाना क्षेत्र के मंगल गढ़ गांव में विद्युत पोल में स्कॉर्पियो से धक्का मारकर पोल को तोड़ देने के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने गाड़ी एवं गाड़ी चालक को पकड़ लिया और ग्रामीणों ने कहने लगा पहले विद्युत पोल को सही करवाओ उसके बाद जाने देंगे इसी दौरान उसी गांव […]
* गस्ती के दौरान पुलिस ने 3 लोगों को मथुरापुर से किया गया गिरफ्तार । शिवाजी नगर हथौड़ी थाना क्षेत्र के मधुरापुर से पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक राणा कुमार सिंह उम्र 29 वर्ष पिता राम बाबू सिंह मुकेश पासवान उम्र 35 वर्ष पिता विजुअल पासवान […]