रोसड़ा प्रखंड के हरिपुर पंचायत के मजदूरों ने आज रोसड़ा केलुहाघाट एस एच 88 पथ को जाम कर दिया।
बताते चलें की हरिपुर पंचायत के मुखिया द्वारा मनरेगा योजना के तहत सड़क बना रहे हैं। सड़क भिरहा वार्ड नं 15 से लंका खाखर पोखर तक सड़क बनाने के कार्य चल रही हैं।
सैकड़ों मजदूरों का आरोप है की मुखिया जी मजदूर के जगह जेसीबी मशीन से काम करवा रहे हैं। जब की पंचायत में सैकड़ों मजदूर को मनरेगा के तहत कार्ड बना हुआ है। कोरोना के इस संकट काल में मजदूर के जगह जेसीबी मशीन से काम करवा रहे हैं।
इसी बात को लेकर आज सैकड़ों मजदूर सड़क पर उतर आए और जाम कर दिए।
जाम की सूचना रोसड़ा थाना को मिली मैके पर रोसड़ा थाना के एस आई अशोक सिंह अपने दल बल के साथ जाम स्थल पर पंहुचे और मजदूरों को शांत करने की प्रयास किए लेकिन मजदूर समझने को तैयार नहीं था मजदूरों का कहना था की कोई वरीय अधिकारिय जब तक नहीं आयेगा तबतक सड़क जाम रहेंगी।
सैकड़ों मजदूरों द्वारा जाम की गई सड़क पर दोनों साईड से सैकड़ों गाड़ी की लाईन लग गया था
सुबह लगभग 9:00 बजे से 3:30 बजे तक जाम लगी रही जाम के दौरान रोजगार सेवक जितेंद्र कुमार के आने पर मजदूरों ने उन पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया उनके साथ भी बदतमीजी धक्का-मुक्की की गई समाज के कुछ बुद्धिजीवी लोगों एवं प्रशासन के बीच बचाव से उन्हें उस भीड़ से निकाला गया
मजदूरों द्वारा बार-बार कहा जा रहा था कि मनरेगा के अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी के आने के बाद जाम को हटाया जायेगा।
जाम स्थल पर रोसड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी पहुंचकर मजदूरों को आश्वासन दिए की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी उसके बाद मजदूरों ने सड़क को जाम से मुक्त किया
राजकमल क़ुमार की रिपोर्ट। बिजली चोरी के मामले में बेलदौर प्रखंड क्षेत्र सकरोहर पंचायत अंतर्गत 9 व्यक्तियों पर बेलदौर थाना में मामला दर्ज हुआ। मालूम हो कि नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के मासूम के बिजली विभाग के कनीय अभियंता सहदेव सिंह प्रशाखा बिजली कर्मी राजीव कुमार, सुशील कुमार, राज किशोर भगत, मिथिलेश कुमार, […]
ब्यूरो चीफ संजय कुमार सिंह समस्तीपुर- युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज के द्वारा सभी जिला अध्यक्षों की सूची जारी की गई है। जिसमें डॉक्टर अंजनी कुशवाहा को समस्तीपुर जिला युवा जदयू का तीसरी बार जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। श्री भारद्वाज के द्वारा बिहार के 23 जिलों में नवगठित जिला अध्यक्षों […]
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के मां शक्ति जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ क्लस्टर कुर्बन गांव में जीविका दीदी के समीप अग्नि सामान्य के कर्मी बैठक किया। वही बैठक के दौरान जीविका दीदी को बताया कि आग से बचाव कार्य हेतु अच्छी तरह से समझाया बुझाया गया और अग्नि विभाग जीविका दीदी को कहीं यदि आग लग […]