रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत चकथात पुरब पंचायत के सैकड़ों मजदूर काम को लेकर कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रोसड़ा को आवेदन देकर काम मांगा है।
बताते चलें कि गोबिन्दपुर वार्ड नंबर तीन एवं चार के मजदूरों ने अपनी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि लोक डाल लगातार लागू होने के कारण भुखमरी के कगार पर है गांव में काम नहीं मिल पा रहा है जिस कारण काफी दिक्कतें हो रही है मजदूरों ने गांव में ही रहकर काम करने का फैसला क्या है जिसको लेकर मनरेगा विभाग से काम का मांग किया है मजदूर नेता समद आलम सनातन सिंह गगन देव रावत कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रोसरा को आवेदन देते हुए मनरेगा विभाग से मजदूरों को गांव में ही रहकर काम देने की मांग की है।
वही रोजगार सेवक अनिल पासवान पंचायत के लोगों को गांव में ही काम देने का आश्वासन दिया मजदूर रामविलास पासवान बाला देवी गुड़िया देवी महेश पासवान समेत सैकड़ों मजदूर शामिल थे।
जन सुराज पदयात्रा के 63वें दिन की शुरुआत पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानो प्रखंड के जीतपुर गांव स्थित जन सुराज पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर के साथ पदयात्रा का हुजूम जीतपुर से निकल कर खैरवा पहुंचा, जहां प्रशांत किशोर समेत सभी पदयात्रियों का लोगों ने भव्य स्वागत किया व […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट खगड़िया:- प्रखंड मुख्यालय अवस्थित सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय के समीप किंग कोचिंग संस्थान में विदाई सम्मान समारोह एवं वार्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट दिया गया। वहीं छात्र-छात्राओं में खुशी की माहौल बनी हुई थी। बताते चलें कि उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता किंग कोचिंग के डायरेक्टर गौरव कुमार फंटूश के अध्यक्षता में […]
कटिहार के कोढा प्रखंड में पिरामल फाउंडेशन के द्वारा कोढ़ा प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ । विश्व जल दिवस और बिहार दिवस को लेकर पीरामल फाउंडेशन के ओर से सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम दिघरी पंचायत के मुखिया आसिफ इकबाल के अध्यक्षता में किया गया जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजय कुमार […]