काम न्यूज बिहार भारत मजदूर मनरेगा रोसड़ा समस्तीपुर

रोसड़ा प्रखंड में भुखमरी का शिकार मजदूर ,सैकड़ों मजदूरों ने मनरेगा विभाग से मांगा काम।

के.के. शर्मा / रोसड़ा / रिपोर्टर।
 रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत चकथात पुरब  पंचायत के सैकड़ों मजदूर काम को लेकर कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रोसड़ा को आवेदन देकर काम मांगा है।
 बताते चलें कि गोबिन्दपुर वार्ड नंबर तीन एवं चार के  मजदूरों ने अपनी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि लोक डाल लगातार लागू होने के कारण भुखमरी के कगार पर है गांव में काम नहीं मिल पा रहा है जिस कारण काफी दिक्कतें हो रही है मजदूरों ने गांव में ही रहकर काम करने का फैसला क्या है जिसको लेकर मनरेगा विभाग से काम का मांग किया है मजदूर नेता समद आलम सनातन सिंह  गगन देव रावत कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रोसरा को आवेदन देते हुए मनरेगा विभाग से मजदूरों को गांव में ही रहकर काम देने की मांग की है।

वही रोजगार सेवक अनिल पासवान पंचायत के लोगों को गांव में ही काम देने का आश्वासन दिया मजदूर रामविलास पासवान बाला देवी गुड़िया देवी महेश पासवान समेत सैकड़ों मजदूर शामिल थे।

 2,664 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *