रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत चकथात पुरब पंचायत के सैकड़ों मजदूर काम को लेकर कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रोसड़ा को आवेदन देकर काम मांगा है।
बताते चलें कि गोबिन्दपुर वार्ड नंबर तीन एवं चार के मजदूरों ने अपनी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि लोक डाल लगातार लागू होने के कारण भुखमरी के कगार पर है गांव में काम नहीं मिल पा रहा है जिस कारण काफी दिक्कतें हो रही है मजदूरों ने गांव में ही रहकर काम करने का फैसला क्या है जिसको लेकर मनरेगा विभाग से काम का मांग किया है मजदूर नेता समद आलम सनातन सिंह गगन देव रावत कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रोसरा को आवेदन देते हुए मनरेगा विभाग से मजदूरों को गांव में ही रहकर काम देने की मांग की है।
वही रोजगार सेवक अनिल पासवान पंचायत के लोगों को गांव में ही काम देने का आश्वासन दिया मजदूर रामविलास पासवान बाला देवी गुड़िया देवी महेश पासवान समेत सैकड़ों मजदूर शामिल थे।
के. के.शर्मा / रोसड़ा / रिपोर्ट। * जिन्दगी को बचाना है तो पेड़ लगाना जरूरी | * पर्यावरण दिवस पर विद्यालयों में लगाए गए पौधे | समस्तीपुर /रोसडा़/ आज के संक्रमण से दौर में पर्यावरण का संरक्षण महत्वपूर्ण हो चुका है, कई तरह के हानिकारक वायरस वातावरण में व्याप्त हो चूके हैं, जिसे दुनिया के […]
सुभाष राम की रिपोर्ट। सहरसा 18 दिसंबर की शाम सदर थाना को सूचना प्राप्त हुई थी कि सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सराही में पप्पू देव और उसके कुछ समर्थक जबरदस्ती हरवे हथियार से लैस होकर एक जमीन की घेराबंदी करवाने का प्रयास कर रहा है तथा वहां पर काफी लोग हरवे हथियार के साथ मौजूद […]
राजेश कुमार रौशन की रिपोर्ट। समस्तीपुर :- बिथान थाना क्षेत्र के सखबा गाँव में एक ही रात में चार घरों में चोरी की वारदात की अंजाम दिया ।जिससे गांव में हड़कंप मच गया, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है मंगलवार की देर रात चोरों ने चार मकानों से लाखों की नकदी के साथ […]