गिरफ्तार अपराधी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है यह अंतर जिला अपराधी हैं जो सुपारी किलर के रूप में कार्य करते हैं इस गैंग का एक सरगना कोलकाता से अपडेट कर रहा था। ₹10 लाख में कॉन्ट्रैक्ट लिया था । तलाशी के क्रम में सक्रिय अपराधियों के पास से दो मोटरसाइकिल ,दो देसी पिस्तौल ,एक रिवाल्वर ,14 जिंदा कारतूस एवं 5 मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ के क्रम में अपराधियों द्वारा बताया गया कि यह लोग पैसे लेकर समस्तीपुर केक जमीन कारोबारी का हत्या करने के लिए आए थे।
2,721 total views, 7 views today