गरीब दिवस थाली कटोरा नेता न्यूज बिहार भारत राजद राजनीतिक समस्तीपुर

राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा थाली कटोरा बजाकर मनाया गरीब अधिकार दिवस।

ब्यूरो रिपोर्ट समस्तीपुर /  के. के. शर्मा।

बिहार में अमित शाह के वर्चुअल रैली के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष  तेजस्वी यादव के आवाहन पर  समस्तीपुर प्रखंड राजद के तत्वावधान में राजद कार्यकर्ताओ ने समस्तीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित जितवारपुर चौक पर थाली-कटोरा पीटकर “गरीब अधिकार दिवस” मनाया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के  वर्चुअल रैली के ख़िलाफ़ राजद कार्यकर्ताओं ने आज जितवारपुर चांदनी चौक पर 11 बजे से 11 बजकर 11 मिनट तक थाली, लोटा, कटोरा बजाई ।

नेतृत्व प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव ने की l अमित शाह के “वर्चुअल रैली” को लेकर स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी नीत सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में जश्न मनाना भाजपा की असंवेदनशीलता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने में सरकार पूरी तरह से विफल रही है। सरकार की कुव्यवस्था के कारण संक्रमण तेजी से फैल रहा है। केंद्र सरकार श्रमिकों से जुड़े इस संकट से निपटने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि ‘फिलहाल राहत और पुनर्वास सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए लेकिन बीजेपी वर्चुअल रैली कर देश के गरीबों के साथ क्रूर मजाक कर रही है l यह भाजपा की असंवेदनशीलता का परिचायक है l श्रमिकों के खिलाफ ADG द्वारा जारी अमर्यादित पत्र को लेकर उन्होंने नीतीश सरकार की आलोचना भी की l उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार गरीब विरोधी व जनविरोधी है l मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव , सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु राय, जिला राजद महासचिव व मुखिया चंदन कुमार , जिला राजद महासचिव रामविनोद पासवान , जिला महासचिव मोo युसूफ, पूर्व जिला महासचिव रामकुमार राय, युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि यादव उर्फ शशि राज, पूर्व जिला सचिव प्रमोद कुमार पप्पू , पूर्व जिला सचिव मनोज कुमार राय, सरपंच महेश राय, राजद नेता जयलाल राय, विजय यादव , रामबली कुमार उर्फ टोपी वाले , प्रवीण कुमार , मुकेश कुमार , रणधीर कुमार , सुमन कुमार , प्रमोद कंठ , मोo एहसान, अशोक कुमार आदि मौजूद थे l

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *